देवघर : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद राज जेजवाड़े को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. इनके पिता हरिनारायण जेजवाड़े का जन्मदिन आज ही है. पिता का जन्मदिन एवं बेटे को शिक्षक का सर्वोच्च पुरस्कार मिलने से उनके पिता हरिनारायण जेजवाड़े काफी उत्साहित हैं. पिता ने कहा कि बेटे को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना निश्चित रूप से बड़े खुशी की बात है. यह अवार्ड मेरे बेटे को मिलेगा, इस बारे में कभी सोचा भी नहीं था.
उसने बच्चों को पढ़ाने के लिए गांवों में शिक्षा का अलख जगाया है. बड़े भाई अनंत राज जेजवाड़े ने कहा कि पिता के जन्मदिन पर छोटे भाई को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना गर्व की बात है. बुधवार को दिन के 11.40 बजे अवार्ड मिलने के बाद करीब 12 बजे सबसे पहले मुझे फोन कर इसकी जानकारी दी है. उसके बाद घर के अन्य लोगों से बात की. बहू चंदा जेजवाड़े ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार की सूची में नाम शामिल होने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. बताया कि अरविंद शुरू से ही बच्चों के शिक्षा के प्रति समर्पित रहा है. आज के युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.