देवघर : देवीपुर प्रखंड मुख्यालय को जाने वाली बिरनियां गांव के अजय नदी घाट से जीतपुर गांव तक सड़क काफी जर्जर है. सड़क पक्की बनायी गयी थी, लेकिन चार पांच साल में ही खंडहर हो गयी है. सैकड़ों गड्ढे बने हुए हैं व कल्वर्ट भी कई जगहों पर क्षतिग्रस्त है. इससे आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यह सड़क देवीपुर मुख्य मार्ग का वैकल्पिक सड़क होने के बावजूद भी किसी भी अधिकारियों ने इसकी सुधि नहीं ली है. इस सड़क से बिरनियां, बरियारपुर, कपसिया, गमरडीहा,
तेलीयामारनी, बाघमारी, सरदाहा, बंदरवासा, प्राणडीह, धोवाना, जीतपुर, मनियारपुर, पंडुरायडीह, सिमरा आदि गांवों के लोग प्रभावित हैं. हर दिन सैकड़ों वाहनों व हजारों दो पहिया वाहनों का आवागमन इस सड़क से होता है. कई जगहों पर सड़क से नीचे उतार कर चलने की विवशता हो जाती है. पुल के दोनों किनारे पर भी गड्ढे बने हैं, जिससे बिरनियां घाट पर बने अजय नदी का पुल डैमेज होने की स्थिति में है. इस संबंध में बालेश्वर मरीक, होरील मरीक, चंद्रदेव कुशवाहा, त्रिलोचन दास, अर्जुन दास, वासुदेव दास आदि ने इस सड़क को नये सिरे से बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है.