स्वीकारोक्ति बयान में कहा, अधिक पैसों की लालच से उठाया कदम
Advertisement
अपराध की योजना बनाने की बात स्वीकारी
स्वीकारोक्ति बयान में कहा, अधिक पैसों की लालच से उठाया कदम दोनों को आग्नेयास्त्र व विस्फोटक सामग्रियों के साथ किया गया था गिरफ्तार देवघर : रिखिया थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के केस में गिरफ्तार राजकुमार दास व रिंकू मोदी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. इन दोनाें आरोपितों […]
दोनों को आग्नेयास्त्र व विस्फोटक सामग्रियों के साथ किया गया था गिरफ्तार
देवघर : रिखिया थाना में दर्ज आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के केस में गिरफ्तार राजकुमार दास व रिंकू मोदी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है. इन दोनाें आरोपितों को पुलिस गिरफ्तारी के बाद स्वीकारोक्ति बयान लिया. जिसमें कहा है कि अधिक पैसे कमाने की लालच उसके मन में समा गयी थी जिसके चलते कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना के तहत ऑटो करके बिहार से झारखंड आये थे, जहां पर एक गांव में ठहरे तो पुलिस के हाथों दबोच लिया गया. इस वाद के आरोपित राजकुमार दास बिहार राज्य के जमुई जिलान्तर्गत सिमुलतला के नौकासार गांव का रहनेवाला है, जबकि दूसरा आरोपित रिंकू मोदी बांका जिले के कटोरिया का रहनेवाला है. इन दोनों की मुलाकात जमुई जेल में हुई थी जहां पर दोनों अलग-अलग केस में बंद था. एक पर हत्या का आरोप था जबकि दूसरे पर भी गंभीर आरोप था. दोनों आरोपितों ने जेल से निकलने के बाद साधारण व्यवसाय किया, पर कमाई पर्याप्त नहीं होने के चलते बड़ा अपराध करने को मन में ठान लिया.
इसी क्रम में अवैध तरीके से पिस्तौल खरीदा बिहार राज्य से झारखंड आ गया जहां पर रातों रात मोटी कमाई के चक्कर में मौके की तलाश कर रहा था. रात को पुलिस को भनक लगी व दोनों को आग्नेयास्त्र व विस्फोटक सामग्रियों के साथ दबोच लिया गया. इसमें पूछताछ की गयी जिसमें अपराध की योजना की बात को कबूल लिया. इस केस के सूचक रिखिया थाना के एएसआइ अजीत कुमार तिवारी हैं. दबोचे गये दोनों आरोपितों को सीजेएम कोर्ट में रिमांड लॉयर की उपस्थिति में पेश किया गया व मामले की गंभीरता को देखते हुए जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की सघन जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement