Advertisement
देवघर : मोहनपुर के युवक की सड़क दुर्घटना में सरैयाहाट में मौत
देवघर/सरैयाहाट : मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव निवासी आकाश मुर्मू (21) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर भालुआ मोड़ के पास हुई. मृतक आकाश के पिता महादेव मुर्मू झामुमो के मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष हैं तथा आकाश उनका इकलौता पुत्र था. घटना के […]
देवघर/सरैयाहाट : मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव निवासी आकाश मुर्मू (21) की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर भालुआ मोड़ के पास हुई. मृतक आकाश के पिता महादेव मुर्मू झामुमो के मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष हैं तथा आकाश उनका इकलौता पुत्र था.
घटना के संबंध में बताया गया कि आकाश मुर्मू रविवार सुबह 10 बजे अपनी पल्सर बाइक से सरैयाहाट जा रहे थे. इस क्रम में विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने सामने से टक्कर मार दी. सूचना मिली तो युवक को एएसआइ राम जीवन सिंह अस्पताल लेते गये. जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी.
अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये. मृतक महादेव मुर्मू का इकलौता संतान था. बेटे की दर्दनाक मौत से उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. भलुआ के पास घुमावदार मोड़ रहने के कारण दूर से मोड़ का अंदाज नहीं रहता है. इससे आये दिन सड़क दुर्घटना होते रहती है. स्कॉर्पियो (बीआर 10 पीबी- 0450) को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु दुमका भेजने की तैयारी कर रही थी. पर परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने का पुलिस से आग्रह कर रहे थे. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. पार्टी के प्रखंड सचिव सुनील मंडल ने महादेव मुर्मू को सांत्वना दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement