Advertisement
देवघर : सीएचसी में तीन साल से नहीं मिल रही एंबुलेंस की सेवा
लाखों की आबादी फिर भी एंबुलेंस सेवा नहीं देवघर : जसीडीह सीएचसी की स्थिति ठीक होने का नाम नहीं ले रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जसीडीह सीएचसी में करीब तीन साल से एंबुलेंस सेवा बहाल नहीं हो सकी है. जबकि जसीडीह सीएचसी के अंतर्गत दो पीएचसी हैं. सीएचसी के अंतर्गत करीब दो लाख की […]
लाखों की आबादी फिर भी एंबुलेंस सेवा नहीं
देवघर : जसीडीह सीएचसी की स्थिति ठीक होने का नाम नहीं ले रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जसीडीह सीएचसी में करीब तीन साल से एंबुलेंस सेवा बहाल नहीं हो सकी है. जबकि जसीडीह सीएचसी के अंतर्गत दो पीएचसी हैं. सीएचसी के अंतर्गत करीब दो लाख की आबादी है.
जिस कारण क्षेत्र को लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार जसीडीह सीएचसी में तीन साल पूर्व एक एंबुलेंस था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रावणी मेला के नाम पर सदर अस्पताल लाया गया जो वापस नहीं भेजा गया. इसके बाद से जसीडीह सीएचसी में एंबुलेंस विभाग की ओर से नहीं दी गयी है.
जानकारी के अनुसार करीब तीन माह पूर्व राज्य सरकार की पहल पर जिले में डायल 108 एंबुलेंस सेवा की शुरुआत हुई थी. जिसमें जसीडीह सीएचसी को भी एक (डायल 108) एंबुलेंस दी गयी थी.
इसके एक सप्ताह के अंदर ही जसीडीह से एक मरीज को लेकर रांची ले जाने के क्रम में रामगढ़ के पास एंबुलेंस में अचानक आग लग जाने से एंबुलेंस जल कर राख हो गया था. इसके बाद सीएचसी का दर्द जैसा का तैसा ही रह गया. सीएचसी में एंबुलेंस सेवा नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. एेसे में मरीजों को निजी एंबुलेंस या निजी वाहन का सहारा लेना पड़ रहा है.
कहते हैं प्रभारी
जसीडीह सीएचसी में सालों से एंबुलेंस सेवा नहीं होने की जानकारी विभाग को दी गयी है. साथ ही एंबुलेंस की मांग भी की गयी है. करीब तीन माह पहले डायल 108 एंबुलेंस सेवा बहाल की गयी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश एंबुलेंस में आग लगने से जलकर राख हो गया. इसके बाद यह सेवा अबतक बहाल नहीं की जा सकी है.
डॉ एके सिंह, जसीडीह सीएचसी प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement