28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लास रूम तक ज्ञान सीमित नहीं रखें, बच्चे क्रिएटिविटी भी दिखाएं

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद संस्कृति मंत्रालय के विज्ञान प्रदर्शनी बस को देख बच्चे हुए रोमांचित कार्यक्रम में 16 विभागों द्वारा लगाया गया था साइंस प्रदर्शनी मुख्य अतिथि ने प्रिंसिपल स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में तीन दिवसीय बेनियल एजुकेशनल एग्जबिशन का शुभारंभ बुधवार को हुआ. […]

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद संस्कृति मंत्रालय के विज्ञान प्रदर्शनी बस को देख बच्चे हुए रोमांचित

कार्यक्रम में 16 विभागों द्वारा लगाया गया था साइंस प्रदर्शनी
मुख्य अतिथि ने प्रिंसिपल स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया
देवघर : रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में तीन दिवसीय बेनियल एजुकेशनल एग्जबिशन का शुभारंभ बुधवार को हुआ. राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस के माध्यम से साइंस के नये-नये खोज के बारे में बच्चों को जानने को मौका मिला. विद्यापीठ के बच्चों द्वारा लगाये गये विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनियों को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. रामकृष्ण मिशन मठ एंड रामकृष्ण मिशन बेलुर मठ के स्वामी अच्युत्मानंद जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सीबीएसइ बोर्ड पटना रीजन के असिस्टेंट सेक्रेटरी राजीव बरुआ मुख्य अतिथि एवं देवघर विधायक नारायण दास विशिष्ट अतिथि थे.
आरके मिशन विद्यापीठ देवघर के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर में संस्कार के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. इस माहौल में आकर बहुत ही अच्छा लगता है. शिक्षा सिर्फ क्लास रूम तक सीमित नहीं होना चाहिए. बल्कि क्रिएटिविटी दिखाने की जरुरत है. इससे बच्चों को नयी-नयी चीजों को समझने पर जानने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि सीबीएसइ बोर्ड द्वारा आरके मिशन विद्यापीठ में नोडल सेंटर बनाये जाने से मुझे बेहद खुशी है. यहां आयोजित कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम काफी बेहतर रहा.
कार्यक्रम में आरके मिशन विद्यापीठ के प्रिंसिपल स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. विशिष्ट अतिथि देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस कार्यक्रम में शामिल हुआ. बाबा बैद्यनाथ मंदिर के बाद रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर ऐसा संस्थान है जिसका नाम पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है. यहां का हर बच्चा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इस रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ कैंपस को शुद्ध कर दिया है. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल ने दिया. इस मौके पर विद्यापीठ के सन्यासी, शिक्षक, कर्मियों के अलावा काफी संख्या में बच्चे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें