देवघर: श्रावणी मेला 2014 में झारखंड के प्रवेश द्वार दुम्मा से खिजुरिया तक कांवरिया पथ की व्यवस्था में 23 लाख, 30 हजार रुपये खर्च होंगे. इसमें दुम्मा से खिजुरिया तक बालू भराई, पेड़ों की रंगाई, चबूतरा की मरम्मत, सड़क किनारे की सफाई व सरकारी भवनों का रंग-रोगन कार्य होगा. ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की ओर से यह कार्य किये जायेंगे. विभाग की ओर से टेंडर भी निकाल दिया गया है.
नौ जून को टेंडर फाइनल हो जायेगा व 30 जून तक सभी कार्य करने की अवधि दी गयी है. कांवरिया पथ में अजय नदी का चिकनी बालू बिछायी जानी है. मालूम हो कि पिछले वर्ष ही कांवरिया पथ में चबूतरा व शेड का निर्माण किया गया है. इसके अलावा कांवरिया पथ में कुछ जगहों पर नया बोरिंग भी होना है. इसके लिए पीएचइडी ने स्थल को भी चिह्न्ति किया है. हालांकि बोरिंग का कार्य अब तक चालू नहीं हो पाया है. जबकि कई जगह शौचालय जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है.