देवघर: चंदन मठपति हत्याकांड के चार आरोपितों बाबा परिहस्त, राहुल मिश्र, गौरव नरौने तथा मनी परिहस्त के विरुद्ध नगर पुलिस ने इश्तेहार का तामिला कराया. सभी आरोपितों के आवास पर पहुंच कर नगर थाने के एएसआइ बीके पांडेय ने सशस्त्र बलों के साथ इश्तेहार चिपकाया.
इसके अलावे शहर के मुख्य स्थल शिवगंगा के समीप, टावर चौक, नगर थाना गेट व कोर्ट कैंपस में भी पुलिस ने इन आरोपितों का इश्तेहार चिपकाया. अब पुलिस बुधवार को इन आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में कुर्की-जब्ती की अर्जी देगी.
इन चारों आरोपितों के विरुद्ध पुलिस ने पूर्व में वारंट लिया था, लेकिन एक भी आरोपित पुलिस पकड़ में नहीं आया. अपने आवास छोड़ कर सभी गायब पाये गये. पुलिस ने इसे कोर्ट में तामिला किया एवं इश्तेहार का अनुरोध किया जिसे कोर्ट ने स्वीकृति दे दी. जानकारी हो कि बाबा मंदिर के पश्चिम गेट के समीप बाबा पेड़ा दुकान के सामने 27 मई को आरोपितों ने चंदन मठपति की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस संबंध में चंदन के चचेरे भाई ने आरोपितों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले के एक आरोपित को घटना के दूसरे दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.