28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी एक, पति दो, मामला पहुंचा थाना

मधुपुर: रेलवे स्टेशन परिसर में एक ही महिला के दो पति के सामने आने व दावेदारी पर हुए मारपीट की घटना से स्टेशन में कुछ देर के लिए अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामला बढ़ता देख रेल पुलिस ने हस्तक्षेप किया व तीनों को थाना ले आयी. बताया जाता है कि पालोजोरी थाना अंतर्गत नाम […]

मधुपुर: रेलवे स्टेशन परिसर में एक ही महिला के दो पति के सामने आने व दावेदारी पर हुए मारपीट की घटना से स्टेशन में कुछ देर के लिए अजीबो-गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी. मामला बढ़ता देख रेल पुलिस ने हस्तक्षेप किया व तीनों को थाना ले आयी.

बताया जाता है कि पालोजोरी थाना अंतर्गत नाम नगर केवट टोला निवासी मुन्नी देवी की शादी चार वर्ष पूर्व बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत कोचस गांव के राधेश्याम कापरी के साथ हुई थी. इनसे दो वर्ष का एक बेटा भी है. इधर पंद्रह दिन पूर्व राधेश्याम अपनी पत्नी मुन्नी के साथ साली का ससुराल उत्तर प्रदेश के बरेली गया हुआ था. वहीं बसंतपुर निवासी बुद्धसेन शर्मा नामक युवक के साथ इन लोगों का परिचय हुआ. बुद्धदेव की रिश्तेदारी बरेली में ही था.

इधर, एक सप्ताह पूर्व बच्चे के साथ तीनों लोग वापस पालाजोरी आ गये. राधेश्याम अपनी पत्नी के साथ पालाजोरी में ही रहता है. इस दौरान मुन्नी का संबंध बुद्धसेन से हो गया. मुन्नी व बुद्धसेन ने बताया कि उन दोनों ने आपसी सहमति के आधार पर सोमवार को गांव के ही एक मंदिर में विवाह रचाया व बच्चे के साथ वापस बरेली जा रहे थे. इसी दौरान उसका पहला पति राधेश्याम भी स्टेशन पहुंचा और पत्नी व बच्चे को ले जाने का विरोध किया. इधर, बुद्धसेन ने बताया कि राधेश्याम ने उससे तीस हजार रुपये लेने के बाद मुन्नी से शादी पर सहमति दे दी. शादी कर बरेली जा रहे थे तो राधेश्याम द्वारा जबरन विरोध किया जाने लगा. राधेश्याम ने पैसे लिये जाने की बात से इनकार करते हुए मुन्नी को अपनी पत्नी बताया है. पुलिस ने तीनों को पूछताछ के लिए थाने में रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें