21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक बुक के अभाव में किसानों के तीन करोड़ का भुगतान अटका

देवघर : भूमि संरक्षण कार्यालय से बंजर भूमि विकास योजना के तहत जिले में तालाब का निर्माण करने वाले पानी पंचायत के किसानों को अब भुगतान पाने के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है. 60 पानी पंचायत के लगभग तीन करोड़ रुपये का भुगतान एक्सिस बैंक में अटक गया है. 60 पानी पंचायतों का एक्सिस […]

देवघर : भूमि संरक्षण कार्यालय से बंजर भूमि विकास योजना के तहत जिले में तालाब का निर्माण करने वाले पानी पंचायत के किसानों को अब भुगतान पाने के लिए चक्कर काटना पड़ रहा है. 60 पानी पंचायत के लगभग तीन करोड़ रुपये का भुगतान एक्सिस बैंक में अटक गया है. 60 पानी पंचायतों का एक्सिस बैंक में खाता तो खुल गया है, लेकिन इन्हें चेक बुक नहीं दिये जाने से पैसे की निकासी नहीं हो पा रही है.
मंगलवार को दो दर्जन पानी पंचायत के किसान भूमि संरक्षण कार्यालय से मायूस होकर लौट गये. किसानों को विभाग द्वारा बताया गया कि एक्सिस बैंक प्रबंधन को बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी चेक बुक कार्यालय नहीं भेजा गया है, जैसे ही बैंक से चेक बुक प्राप्त होगा, किसानों को सूचित किया जायेगा. भूमि संरक्षण कार्यालय से 104 तालाबों का निर्माण पूरे जिले में मशीन के जरिये किया गया है.
भुगतान के लिए किसानों के 10 सदस्यीय समूह का पानी पंचायत गठन कर अध्यक्ष व सचिव के नाम से देवघर के एक्सिस बैंक की शाखा में खाता खोला गया. इसमें 44 पानी पंचायत को चेक बुक सौंप दिया गया. शेष 60 पानी पंचायत को पिछले 15 दिनों से चक्कर लगाना पड़ रहा है.
एक्सिस बैंक का रवैया उचित नहीं है. चेक बुक समय पर नहीं दिये जाने से पानी पंचायत का भुगतान करीब तीन करोड़ रुपये अटका है. बैंक प्रबंधक ने अगले तीन दिनों में चेक बुक देने की बात कही है, फिर भी देरी हुई तो अगली योजना का खाता दूसरे बैंक में खोला जायेगा.
– रामकुमार सिंह, भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी, देवघर
एक्सिस बैंक का चेक बुक मुंबई से आता है. चेक बुक आने में कुछ देरी हुई है, बावजूद अगले तीन दिनाें में सभी चेक विभाग को सौंप दिये जायेंगे. वैसे जिन पानी पंचायत को चेक बुक मिल चुका है उसका भुगतान समय पर किया जा रहा है. मंगलवार को भी करीब एक करोड़ रुपये का भुगतान पानी पंचायत को किया गया है.
– पवन कुमार झा, प्रबंधक, एक्सिस बैंक, देवघर
50-60 किमी दूरी तय कर रोज लौट रहे किसान
जिले भर के 104 पानी पंचायत का खाता शहर के एक ही एक्सिस बैंक में खोल दिया गया है. भुगतान पाने के लिए किसानों को करौं, पालोजारी व मारगोमुंडा जैसे प्रखंडों से 50-60 किलोमीटर की दूरी तय कर आना पड़ रहा है. भुगतान नहीं मिलने पर पिछले आठ दिनों से किसानों को कार्यालय व बैंक का चक्कर काटना पड़ रहा है, जबकि इन प्रखंडों में कई बैंकों की शाखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें