27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिले के लिए ड्रॉप आउट बच्चियों का होगा सर्वे

देवघर: ड्रॉप आउट लड़कियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कक्षा छह में दाखिले के लिए विभिन्न प्रखंडों के पोषक क्षेत्रों में मंगलवार से सर्वे शुरू किया जायेगा. ड्रॉप आउट बच्चियों का पता लगाने के लिए वार्डन व शिक्षक सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पोषक क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से […]

देवघर: ड्रॉप आउट लड़कियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कक्षा छह में दाखिले के लिए विभिन्न प्रखंडों के पोषक क्षेत्रों में मंगलवार से सर्वे शुरू किया जायेगा. ड्रॉप आउट बच्चियों का पता लगाने के लिए वार्डन व शिक्षक सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को पोषक क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से जाना होगा.

यह निर्देश सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में आहूत समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी शशि कुमार मिश्र ने दिया. उन्होंने कहा कि नये शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए विभिन्न स्कूलों को रिक्त सीटों के मुकाबले आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. यह गंभीर मामला है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन में कोई कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि दाखिले के लिए सर्वे पूरी कर सोमवार तक रिपोर्ट मांगा गया है.

मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम संचालन के लिए नियमित मॉनिटरिंग का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कुकिंग कॉस्ट सहित चावल खत्म होने की सूचना पूर्व में ही विद्यालय प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध करायें. हाइस्कूलों में नियमानुकूल बच्चों के बीच मध्याह्न् भोजन परोसने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कक्षा नवम में दाखिले के लिए भी विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में अभियान चलाया जायेगा. बैठक में एडीपीओ एसके कापरी, डीजीसी एके मंडल, बीइइओ तरुण कुमार, बीइइओ नरेंद्र कुमार, बीइइओ गिरिजा शंकर मिश्र, बीइइओ वंदना कुमारी, बीपीओ रमेश झा, बीपीओ नारायण मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें