देवघर: आने वाले समय में सभी राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा विकास के मुद्दे पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उक्त बातें बक्सर से निर्वाचित सांसद अश्विनी चौबे ने कही. सांसद ने बाबा मंदिर पहुंच कर कामना लिंग का विधि पूर्वक रुद्राभिषेक संपन्न किया.
उनके पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित शालिग्राम पंडा के वंशज दीपू श्रृंगारी ने पूजा कराया. उसके उपरांत श्री चौबे से उनके कर्म व जन्मभूमि भागलपुर से पार्टी प्रत्याशी की हार के बारे में पूछने पर कहा कि जनता का जनादेश सर्वोपरि है. हारे हुए क्षेत्रों में हार के करणों के बारे में चिंतन किया जायेगा. साथ ही बक्सर में चारों ओर विकास करने की बात की.
सांसद ने देश व समाज के विकास के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी राज्यों के विकास करने की बात कही. आने वाले समय में सभी राज्यों के विधान सभा चुनाव में अपने दम पर चुनाव में जाने की बात कही. मौके पर स्थानीय भाजपा नेता बाबू सोना श्रृंगारी, राजू मिश्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.