28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया समेत अन्य पर मारपीट व छेड़खानी की एफआइआर

आरोपितों ने 10 हजार रुपये रंगदारी की भी मांग की देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के आस्ता गांव में आपसी विवाद में मारपीट, छेड़खानी व छिनतई मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रथम पक्ष ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उन्होंने ग्वालबदिया पंचायत के मुखिया […]

आरोपितों ने 10 हजार रुपये रंगदारी की भी मांग की

देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के आस्ता गांव में आपसी विवाद में मारपीट, छेड़खानी व छिनतई मामले में दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज करायी गयी है. इसमें प्रथम पक्ष ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि उन्होंने ग्वालबदिया पंचायत के मुखिया बिनोद यादव के खिलाफ डीडीसी व एसडीओ को लिखित शिकायत दी थी. इस कारण मुखिया बिनोद यादव ने गांव के छतरी यादव, लालू यादव, पिंटू यादव, उपेंद्र यादव, मुसिका देवी, सुदामी देवी व शुकदेव यादव के साथ मिल कर घर में घुस गये और गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इस दौरान पीड़ित की पत्नी बचाने के लिए आयी, तो सभी ने मिल कर मारपीट की और गलत नियत से उसके कपड़े फाड़ दिये. साथ ही गले से 10 भर चांदी की चेन व पीड़ित के पैकेट से पांच हजार नकद छीन कर फरार हो गये. आरोपितों ने 10 हजार रुपये रंगदारी की भी मांग की.
मुखिया ने भी दर्ज करायी काउंटर प्राथमिकी
दूसरे पक्ष से मुखिया बिनोद यादव ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गांव के इंद्रदेव यादव, मनोज यादव, गाेविंद यादव, पप्पू यादव, रमेश यादव, बबीता देवी, रूबी देवी, देवंती देवी, रानी देवी, मदन यादव समेत अन्य 10 व्यक्ति शुक्रवार की सुबह को घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे. जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर मेरी पत्नी, पुत्र व विकलांग भाई के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर घायल कर दिया. साथ ही गले से जेवरात व भाई के 25 हजार रुपये की छिनतई कर फरार हो गये. घटना को लेकर पुलिस दोनों पक्षों की ओर से एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें