देवघरः श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा मंदिर परिसर में पाठक धर्मशाला की जगह बहुद्देशीय भवन का निर्माण होना है. लेकिन भवन निर्माण के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड को एजेंसी ही नहीं मिल रही है.
इस कारण एक साल से स्वीकृत योजना धरातल पर नहीं उतर पा रही है. तकरीबन 5.50 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन के लिए तीन बार बोर्ड की ओर से निविदा निकाली गयी लेकिन एक भी एजेंसी ने निविदा नहीं डाला. प्रबंधन बोर्ड की हाल ही की बैठक में इस पर चिंता जतायी गयी और अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि नेशनल निविदा निकाली जाये.
पाठक धर्मशाला को तोड़ कर बनना है तीन तल्ला भवन
जो प्लान बोर्ड ने तैयार किया है, उसके अनुसार मंदिर कैंपस स्थित पाठक धर्मशाला जो काफी पुराना है. उसे तोड़ कर उसके स्थान पर यह नया भवन बनेगा. यह तीन तल्ला भवन होगा. जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर कार्यालय, मंदिर से संबंधित काउंटर, बैंक, रेलवे आरक्षण सेंटर, एटीएम, जेनरेटर, बिजली कक्ष आदि रहेंगे. दूसरे तल पर श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था होगी जबकि तीसरे तल पर वीआइपी गेस्ट रूम सहित अन्य कार्यालय होंगे.
एक छत के नीचे श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधाएं
बोर्ड ने श्रवणी मेले को ध्यान में रखकर इस भवन निर्माण की प्लानिंग की है. इस भवन निर्माण का खर्च बोर्ड वहन करेगा. इसलिए भवन में एक ही छत के नीचे श्रद्धालुओं को सारी सुविधाएं मिलेगी.अब बोर्ड को है एजेंसी का इंतजार है.