27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठसाठस भीड़ से यात्रियों की छूट रही ट्रेन

देवघर : श्रावणी मेला में ट्रेन से आने वाले कांवरिये जसीडीह स्टेशन पर उतरते हैं और यहीं से सवार भी होते हैं. इस कारण जसीडीह स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री व कांवरिया की भीड़ जुट रही है. इस भीड़ के कारण आम यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेल प्रशासन की ओर से जसीडीह स्टेशन […]

देवघर : श्रावणी मेला में ट्रेन से आने वाले कांवरिये जसीडीह स्टेशन पर उतरते हैं और यहीं से सवार भी होते हैं. इस कारण जसीडीह स्टेशन से प्रतिदिन हजारों यात्री व कांवरिया की भीड़ जुट रही है. इस भीड़ के कारण आम यात्रियों को परेशानी हो रही है. रेल प्रशासन की ओर से जसीडीह स्टेशन हो कर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव किया गया है, बावजूद कांवरियों की भीड़ इतनी अधिक है कि वे अन्य यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने नहीं देते हैं.
स्टेशन पर यात्रियों व कांवरियों की सुलभ यात्रा व सुरक्षा की जिम्मेवारी आरपीएफ व जीआरपी की है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है. बावजूद यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ा नहीं पा रहे है. इस कारण प्रतिदिन दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है. उन यात्रियों के पॉकेट में ही टिकट रखे जा रहे हैं.
ट्रेन रुकते ही मच जाती है अफरातफरी, होती है धक्का-मुक्की : जसीडीह स्टेशन पर हजारों की भीड़ होने के कारण ट्रेन के प्लेटफाॅर्म पर आते ही यात्रियों में अफरातफरी मच जाती है. ट्रेन में सवार होने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगते है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है. स्थिति यह होती है कि यात्री ट्रेन के दरवाजे तक पहुंच नहीं पाते हैं. ट्रेन छूटने से यात्रियों को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
सीट के लिए मधुपुर या झाझा चले जाते है कांवरिये : जसीडीह स्टेशन पर कांवरियों की अतिरिक्त भीड़ के कारण कांवरिया अपने गंतव्य तक जाने के लिए दूसरे स्टेशन का भी रूख करते हैं. जानकारी के अनुसार हावड़ा जाने वाले कांवरिये झाझा या जमुई जा कर ट्रेन में सवार हो रहे हैं. वहीं पटना की ओर जाने वाले कांवरिये मधुपुर, जामताड़ा, आसनसोल जाकर ट्रेन में सवार हो रहे है, ताकि उन्हें सीट मिल जाये.
ट्रेन की एसी बोगी का गेट बंद कर देते हैं यात्री : जसीडीह स्टेशन पर भीड़ को देख ट्रेन में सवार यात्री एसी बोगी का गेट बंद कर देते हैं. इससे टिकट लेकर जाने वाले यात्री भी ट्रेन पर सवार नहीं हो पाते हैं और उनकी ट्रेन छूट जाती है. इस समस्या पर प्लेटफाॅर्म पर तैनात पुलिस कर्मी भी कोई पहल नहीं करते हैं. इस वजह से कुछ लोकल यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए मधुपुर या आसनसोल स्टेशन जाने को बेबस हैं.
उत्तरी बिहार, यूपी, एमपी के यात्री करते हैं मनमानी : जसीडीह स्टेशन पर यात्रा के दौरान उत्तरी बिहार, यूपी व एमपी से आये कांवरियों की मनमानी होती है. वह ट्रेन में चढ़ने के दौरान किसी भी यात्री के साथ धक्का-मुक्की कर देते है. ट्रेन में पहले सवार होने के दौरान कई कांवरिये व अन्य यात्री चोटिल भी हो जा रहे हैं. साथ ही कई यात्री प्लेटफाॅर्म पर भी गिर जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें