Advertisement
रेलवे फाटक पर ट्रक फंसनेे से जहां-तहां खड़ी रही ट्रेनें
मधुपुर : शंकरपुर व रोहिणी के बीच रेलवे फाटक संख्या 27 पर ट्रक फंस जाने के कारण मुख्य रेल खंड पर ट्रेनों की आवागमन डेढ़ घंटे से बाधित है. बताया जाता है कि रेलवे फाटक तोड़ते हुए ट्रक संख्या बीआर 01जीएफ/ 5724 अप रेलवे ट्रैक पर जाकर फंस गया. जिस कारण शाम सात बजे से […]
मधुपुर : शंकरपुर व रोहिणी के बीच रेलवे फाटक संख्या 27 पर ट्रक फंस जाने के कारण मुख्य रेल खंड पर ट्रेनों की आवागमन डेढ़ घंटे से बाधित है. बताया जाता है कि रेलवे फाटक तोड़ते हुए ट्रक संख्या बीआर 01जीएफ/ 5724 अप रेलवे ट्रैक पर जाकर फंस गया. जिस कारण शाम सात बजे से अप लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप पड़ गया. जानकारी मिलते ही मधुपुर से जसीडीह के लिए खुल चुकी बलिया एक्सप्रेस को सात बजे मथुरापुर स्टेशन पर रोक दिया गया.
7.10 बजे से आसनसोल-झाझा इएमयू ट्रेन मधुपुर स्टेशन पर खड़ी है. 7.55 बजे से पूर्वांचल एक्सप्रेस मधुपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर खड़ी है. अप हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस सीतारामपुर में खड़ी है. अप रांची-बैद्यनाथधाम एक्सप्रेस चितरंजन में खड़ी है. सीतारामपुर व चितरंजन में खडी ट्रेन को विलंब से मधुपुर तक लाया जा रहा है. घटना के बाद मधुपुर के रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर इंचार्ज एसके सरकार, एसआइ विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी व जवान रोहिणी के लिए रवाना हो गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement