23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोते के सामने बिलखते हुए दादी ने तोड़ा दम

देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलहारा रांगीबांध के मसुरिया आम बगान में आम तोड़ने से रोकने पर हुई बचका देवी की मौत से पूरे क्षेत्र में लहर फैल गयी. सभी को आश्चर्य हो रहा था कि आखिर एक 63 वर्षीया वृद्ध महिला ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो इतनी बेरहमी से उसकी हत्या कर […]

देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के मलहारा रांगीबांध के मसुरिया आम बगान में आम तोड़ने से रोकने पर हुई बचका देवी की मौत से पूरे क्षेत्र में लहर फैल गयी. सभी को आश्चर्य हो रहा था कि आखिर एक 63 वर्षीया वृद्ध महिला ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो इतनी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गयी. कोई समझ नहीं पा रहा था कि आम तोड़ने के विवाद में हत्या कर दी गयी है.

लेकिन बचका देवी के 10 वर्षीय पोते बबलू ने पूरी घटना रो-रो कर पुलिस व परिजनों को बताया रहा था. बबलू के अनुसार पत्थर से जब उसकी दादी पर हत्या हुई तो वह घटना स्थल पर ही था. जैसे ही दादी के माथे से खून की तेज धार निकलने लगा व दादी गिर गयी तो वह दौड़कर गांव की ओर गया व परिजनों की जानकारी दी. बबलू के समक्ष उसकी दादी की दर्दनाक मौत बिलखते-बिलखते हो गयी. इस क्रम में बचका देवी की 12 वर्षीय नातिन पन्ना कुमारी भी भैरवाटांड़ गांव की ओर दूध देने जा ही थी. बबलू के चिल्लाने पर पन्ना भी दौड़कर आयी. दरअसल बचका देवी दूसरे के आम बगान में रखवाली का काम करती थी.

पुलिस छावनी में तब्दील गांव

घटना की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. पहले मोहनपुर थानेदार डीएन ठाकुर पहुंचे व इंस्पेक्टर मदन मोहन मिश्र पहुंचे. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए एसडीपीओ अमिनेष नैथानी, जिप सदस्य भूतनाथ यादव, मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक, मुखिया इंदर महथा समेत दर्जनों की संख्या में पुलिस बल पहुंचे. रांगीबांध व भैरवाटांड़ गांव के बीच मसुरिया मैदान पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. हंगामा करते हुए लोगों को समझाया गया व लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. उसके बाद मोहनपुर सीओ रश्मि लकड़ा ने मृतका के पति जगदीश यादव को दस हजार रुपये का पारिवारिक लाभ का चेक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें