Advertisement
लोधा गिरोह में ससुर सरगना, मारगोमुंडा का दामाद समद व उसका भाई करता था बाइक चोरी
मधुपुर/गिरिडीह : देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह व धनबाद में एक दशक से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने इन जिलों की पुलिस को परेशान कर रखा है. देवघर में भी पिछले कुछ सालों में बाइक चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. गिरिडीह के डीएसपी पीके मिश्र के नेतृत्व में वहां की पुलिस ने […]
मधुपुर/गिरिडीह : देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह व धनबाद में एक दशक से हो रही बाइक चोरी की घटनाओं ने इन जिलों की पुलिस को परेशान कर रखा है. देवघर में भी पिछले कुछ सालों में बाइक चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. गिरिडीह के डीएसपी पीके मिश्र के नेतृत्व में वहां की पुलिस ने इन जिलों में छापेमारी कर बाइक चोरी के सक्रिय गिरोह को चिह्नित किया है.
पुलिस इस मामले में अबतक दस लोगों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है. उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों की निशानदेही पर गिरिडीह, जामताड़ा व देवघर में छापेमारी कर 21 बाइक भी बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों में जामताड़ा जिले के चेंगाईडीह निवासी मनीरुद्दीन व नारायणपुर थाना क्षेत्र स्थित चिरूडीह निवासी मो कासिम है. गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर यह जानकारी डीएसपी मुख्यालय प्रमोद कुमार मिश्र ने दी.
उन्होंने बताया कि चार अलग-अलग गिरोह बनाकर सदस्य बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इनका एरिया भी बंटा हुआ था. बुधवार को नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस की टीम गिरिडीह में वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि जामताड़ा से बाइक चोर गिरोह के दो मेंबर शहर में घुस आये हैं व उनके पास एक अपाची बाइक है. जिसे गिरिडीह में खपाने की योजना है. इसी सूचना के बाद पुलिस की टीम ने सर्च शुरू किया और रेलवे स्टेशन के पास से अपाची बाइक के साथ कासिम व मनीरूद्दीन को गिरफ्तार किया. दोनों ने बाइक चोरी में संलिप्तता स्वीकार की और इनके पास से मास्टर चाबी भी मिली.
छापेमारी दल में डीएसपी समेत पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम, महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी सिन्हा, पुलिस निरीक्षक कमलेश प्रसाद, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, जेपीएन सिन्हा शामिल थे.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
डीएसपी पीके मिश्र ने बताया कि चार गिरोह के 23 सदस्य में से नगर पुलिस ने अभी तक 10 चोरों को जेल भेजा जा चुका है. जिन्हें जेल भेजा गया है उनमें लोधा मियां, शहजहां अंसारी, हबीब भट्ट, नसरूला मियां, कासिम, मनीरूद्दीन आदि शामिल हैं.
लोगों से मांगा सहयोग
डीएसपी ने बताया कि पुलिस की टीम फरार चल रहे चोरों को खोजने में जुटी है. वहीं लोग भी सहयोग करें. कहा कि बाइक चोरी व चोर के संबंध में किसी प्रकार की सूचना मिले तो लोग 9431706328 व 9431706343 पर जानकारी दे सकते हैं.
बाइक छिपाने की सूचना पर की थी छापेमारी
दोनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह के कई इलाकों में चोरी की बाइक छिपाकर रखी गयी है. इसके बाद गिरिडीह पुलिस ने टीम का गठन किया. टीम ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र समेत गांडेय, जामताड़ा जिले के नारायणपुर व देवघर जिला के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी में 20 और बाइक भी बरामद की गयी. बताया कि अपराधियों ने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गिरोह व उसके मेंबर
लोधा मियां गिरोह
लोधा मियां गिरोह का सरगना जामताड़ा जिला के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुरबा का रहने वाला लोधा मियां है. इस गिरोह में बाप-बेटे समेत दामाद व दामाद जुड़ा है. लोधा का बेटा सद्दाम व साजिद अंसारी के अलावा मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के बड़बाद का रहने वाला दामाद समद अंसारी तथा दामाद का भाई रसीद उर्फ बाबू बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता है.
हबीब बट गिरोह
गिरिडीह में सक्रिय दूसरा गिरोह हबीब बट का है. हबीब जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुरा का रहनेवाला है. इस गिरोह में शहरपुरा के नसरूल, शहजहां अंसारी, धनबाद के संग्रामडीह का सद्दाम अंसारी व पश्चिम बंगाल के जमुरिया का कलीमउल्लाह शामिल है.
शाहबान अंसारी गिरोह
जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र कर बंदरचुआ निवासी शाहबान अंसारी की गिरोह भी बाइक चोरी करने व उसे खपाने में शामिल रहता है. इस गिरोह में नारायणपुर थाना क्षेत्र का रूपडीह निवासी फारूक, शहरपुरा निवासी जाकिर, करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पेटारी निवासी शहाबुद्दीन तो गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलजोरी निवासी कुर्बान अंसारी व फुलवा शामिल है.
अल्ताफ गिरोह
चौथा गिरोह भी जामताड़ा जिले का है. जामताड़ा के चेंगईडीह के रहनेवाले अल्ताफ उर्फ तिसरा के गिरोह में पांच सदस्य हैं. अल्ताफ का पुकारू नाम पिकअप व बोलेरो भी है. इसके गिरोह में नारायणपुर थाना क्षेत्र के चिरूडीह निवासी बीरा उर्फ कासिम, खङरा उर्फ रफिक, शहाबुद्दीन व चेंगाईडीह का मनीरूद्दीन हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement