देवघर: सीजेएम वीणा मिश्र की अदालत में आजाद परिहस्त हत्याकांड के नामजद आरोपित आशीष मिश्र ने सरेंडर किया जिसे मंडल कारा भेज दिया गया. बढ़ते पुलिस दबिश के कारण आरोपित ने सरेंडर किया. इन्हें नगर थाना कांड संख्या 236/14 का आरोपित बनाया गया है और भादवि की धारा 302 तथा 34 लगायी गयी है.
आइओ ने इस मामले के सभी पांच आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार लिया और चिपकाया. पश्चात आरोपितों ने सरेंडर का सिलसिला आरंभ किया. इस मुकदमे के तीन आरोपितों ऋषभ केसरी, विजय मठपति और आशीष मिश्र अब तक सरेंडर कर चुके हैं. दो आरोपित कन्हैया झा तथा आशीष मिश्र अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है. यह मुकदमा लक्ष्मी नारायण परिहस्त ने नगर थाना में दर्ज कराया है.
घटना एक मई को अवंतिका गली के पास घटी थी. चाकू के वार से आजाद परिहस्त की हत्या कर दी गयी थी. इसमें कुल पांच नामजद आरोपित बनाये गये हैं. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार साजिश के तहत आरोपितों ने आजाद परिहस्त की हत्या कर दी थी. घटना के समर्थन में नमो नारायण परिहस्त व सोनू कश्यप ने कोर्ट में बयान दिया था.