Advertisement
सड़क पर शव रख किया जाम
देवीपुर : सत्संग भिरखीबाद मुख्य पथ स्थित खिरवातरी पेट्रोल पंप के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल पप्पू यादव की धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी. धनबाद से शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सत्संग भिरखीबाद मुख्य पथ देवीपुर के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. जाम के कारण […]
देवीपुर : सत्संग भिरखीबाद मुख्य पथ स्थित खिरवातरी पेट्रोल पंप के समीप रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में घायल पप्पू यादव की धनबाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी. धनबाद से शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सत्संग भिरखीबाद मुख्य पथ देवीपुर के पास सड़क पर शव रखकर जाम कर दिया. जाम के कारण सैकड़ाें यात्री वाहन फंसे रहे. इस दौरन यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
सूचना मिलने पर देवीपुर सीओ राजीव कुमार, थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव, एएसआइ विजय किशोर सिंह, यदुवीर सिंह, जसीडीह एएसआइ संजय रजक सदल बल पहुंचे व लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीण घटना में घायल पप्पू की पत्नी, दो वर्षीय बच्ची के साथ एक लड़के के इलाज की व्यवस्था की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों में आक्रोश था कि सभी घायलों का इलाज धनबाद में ही चल रहा है, लेकिन अबतक किसी की नींद नहीं टूटी है.
मृतक के घर की हालत काफी दयनीय
पप्पू के घर की हालत काफी दयनीय है. वह घर का इकलौता वारिस था. ग्रामीणों ने इलाजरत तीन लोगों को उच्च स्तरीय अस्पताल में दाखिला कराकर इलाज कराने की मांग कर रहे थे. सीओ ने परिजनों को शीघ्र पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार, माता-पिता को पेंशन व इलाजरत तीनों लोगों को सरकारी खर्च पर बेहतर इलाज कराने का आश्वासन दिया.
थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने अपने स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी, समाजसेवी किशोर यादव, लालजी प्रसाद यादव, एसआइ विजय किशोर सिंह, यदुवीर सिंह आदि ने मृतक के दाह संस्कार के लिए परिजनों को सहयोग किया. इस अवसर पर जिप सदस्य महेंद्र यादव, मनीष कुमार, अनिशा देवी आदि थे. रविवार को खिरवातरी पेट्रोल पंप के पास हाइवा की चपेट में आने से मृतक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसका इलाज धनबाद रिम्स में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement