17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरा हत्याकांड : रमेश व मुन्ना को माउजर से मारी गयी थी गोली

हमलावर का था अचूक निशाना, एक ही गोली में ले ली जान देवघर : दोहरे हत्याकांड में रमेश हरि व मुन्ना सिंह को गोली मारने वाले हमलावर द्वारा माउजर का इस्तेमाल किया गया था. हमलावर का निशाना इतना अचूक रहा कि नाइन एमएम की एक ही गोली ने रमेश हरि की जान ले ली. करीब […]

हमलावर का था अचूक निशाना, एक ही गोली में ले ली जान
देवघर : दोहरे हत्याकांड में रमेश हरि व मुन्ना सिंह को गोली मारने वाले हमलावर द्वारा माउजर का इस्तेमाल किया गया था. हमलावर का निशाना इतना अचूक रहा कि नाइन एमएम की एक ही गोली ने रमेश हरि की जान ले ली. करीब से हमलावर ने रमेश के हर्ट में गोली मारी थी.
इससे उसके हर्ट को पंक्चर करते हुए फेफड़ा के दाहिने हिस्से को डैमेज कर दिया था और गोली कंधे के नीचे उसके कांख में फंसी रह गयी थी. पोस्टमार्टम में डॉक्टर को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. एक्सपर्ट ने रमेश के कांख से गोली निकाली थी. हालांकि इस संबंध में डॉक्टर ने कुछ भी बताने से इन्कार करते हुए कहा कि बहुत जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को रिसीव करा दिया जायेगा. वहीं मुन्ना सिंह को दो गोली मारी गयी थी. एक गोली उसके दाहिने हाथ में आरपार हुई थी.
वहीं दूसरी गोली उसके पेट में मारी गयी थी, जो अंदरुनी हिस्से को डैमेज करते हुए कोने में फंसी हुई थी. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मुन्ना के पेट से गोली निकाल दी थी, लेकिन व्यवस्था नहीं रहने के कारण उसे सर्जरी के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया था. वहीं बुधवार को इलाज के दौरान मुन्ना की मौत हो गयी. रांची में ही उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव देवघर लाया गया था. रिम्स रांची से मुन्ना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस नहीं ला सकी है. बहुत जल्द रिखिया थाने की पुलिस उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट लाने के लिए रांची जायेगी.
देवघर : रमेश हरि व मुन्ना सिंह हत्याकांड में गिरफ्तार महेशमारा निवासी राजेंद्र यादव उर्फ राजेश यादव व मोहनपुर थाना क्षेत्र के लेटवाबरन निवासी मोहन महतो को रिखिया थाने की पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने इन दोनों को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि राजेन्द्र उर्फ राजेश घटना के दौरान रमेश व मुन्ना के साथ ऑटो पर था, लेकिन उसे कुछ नहीं हुआ. पूरे घटनाक्रम की साजिश में राजेंद्र ने आरोपितों की मदद की है. उसी आरोप में उसके विरुद्ध साक्ष्य पाकर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. घटना के बाद से राजेंद्र अपना बयान बदलता रहा. राजेंद्र ने ही पुलिस को बताया कि रमेश को गोली खुद विजय ने मारी थी. पूरे घटनाक्रम में मोहन महतो भी विजय के साथ में था. उसी आधार पर मोहन को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की. मोहन ने भी मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. इसके अलावा ऑटो चालक सत्येंद्र व एक छोटू नाम के युवक को भी थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. सत्येंद्र व छोटू के मामले में पुलिस अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंची है.
देवघर. रमेश की हत्या के बाद महेशमारा निवासी मुख्य आरोपित विजय मंडल के घर में तोड़फोड़ व आगजनी किये जाने से राेकने के दौरान पुलिस पर हमला कर हथियार छीनने का प्रयास हुआ था. उस दौरान कुछ लोगों ने जमकर उपद्रव मचाया था. पुलिस ने उपद्रव की फोटो व वीडियो उपलब्ध कर ली है. फोटो व वीडियो के जरिये पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी है. पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द अज्ञात उपद्रवियों की पहचान कर उनलोगों के नाम-पता का सत्यापन किया जायेगा. इसके बाद पुलिस उनलोगों के विरुद्ध कोर्ट से वारंट प्राप्त करेगी और गिरफ्तारी के लिये छापेमारी करेगी.
विजय की तलाश में जारी है छापेमारी
देवघर : दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित विजय मंडल की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. अब तक मामले में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है.
मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाराकोला गांव से पुलिस ने विजय के एक परिचित को कॉल डिटेल्स के आधार पर पूछताछ के लिए लाया है. सूत्रों के अनुसार घटना के पूर्व व बाद में विजय मंडल के साथ बाराकोला गांव निवासी उक्त परिचित व्यक्ति की कई राउंड मोबाइल पर बातचीत हुई थी. उसी आधार पर बाराकोला गांव निवासी उक्त व्यक्ति को थाना लाकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि अब तक पुलिस को विजय के बारे में कुछ ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है कि फिलहाल विजय कहां छिपा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें