22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के भागने के मामले में सामने आयी प्रबंधन की लापरवाही, बंद हो सकता है बाल गृह

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रेशमनगर कॉलोनी स्थित बाल गृह से शनिवार रात भागे पांच बच्चों के मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को बाल संरक्षण इकाई की टीम निरीक्षण के लिए बाल गृह पहुंची. जांच के दौरान घटना के पीछे बाल गृह का ठेका लेने वाली संस्थान रूपम प्रगति समाज समिति द्वारा […]

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के रेशमनगर कॉलोनी स्थित बाल गृह से शनिवार रात भागे पांच बच्चों के मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को बाल संरक्षण इकाई की टीम निरीक्षण के लिए बाल गृह पहुंची. जांच के दौरान घटना के पीछे बाल गृह का ठेका लेने वाली संस्थान रूपम प्रगति समाज समिति द्वारा घोर लापरवाही बरते जाने की बात सामने आयी है. इसके अलावा संस्था द्वारा बाल गृह की व्यवस्था का भी भंडाफोड़ हुआ है.
सोमवार की दोपहर बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक गीतांजलि प्रसाद अपनी पूरी टीम के साथ बाल गृह पहुंची. करीब दो घंटे तक बाल गृह के भीतर उन्होंने पांच बच्चों के भागने के मामले की विस्तृत जानकारी ली. जिसमें पाया गया कि बाल गृह की कुव्यवस्था की वजह से पांच बच्चे भागे हैं. इसके अलावा जिस वेंटिलेटर को तोड़कर बच्चे भागे थे, उन्होंने उसकी भी जांच की. जिसमें पता चला कि जिस वेंटिलेटर के जरिए बच्चे भागे, कुछ दिन पहले ही उसे लगाया गया. वह काफी कमजोर था. जिसे भागने वाले बच्चों ने बहुत ही आसानी से रस्सी लगाकर तोड़ दिया और फरार हो गए.
न थी पढ़ने की व्यवस्था और न ही खाने की. जांच के दौरान संस्था द्वारा बाल गृह के भीतर की गई व्यवस्था की भी पोल खुली है. बाल गृह में रहने वाले बच्चों के लिए सुदृढ़ शिक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाना है, जोकि यहां नहीं था. सहायक निदेशक ने जब बाल गृह में रहने वाले बच्चों से जब उनको दी जाने वाली शिक्षा व्यवस्था के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी भी स्कूल में दाखिला नहीं दिलाया गया है. इसके अलावा बच्चों में पूछताछ में पाया गया कि बच्चों को तालिका के अनुसार भोजन नहीं दी जाती है, बल्कि एक ही तरह का खाना हर रोज परोसा जाता है. इस वजह से बाल गृह में रहने वाले बच्चों में रोष था.
सराय में रहने वाला लड़का आता-जाता था, उसी ने उकसाया. जांच के दौरान पहुंची टीम को यह जानकारी मिली कि, बाल गृह में रहने वाला सराय का एक 18 वर्षीय लड़का कुछ दिनों के अंतराल पर बाल गृह में आता-जाता था. अभी तक की जांच में आशंका जताई जा रही है कि, उक्त युवक ने ही बच्चों को फरार होने के लिए उकसाया है.
घटना के एक दिन पूर्व ही बच्चों के बीच हुई थी मारपीट. पूछताछ में यह भी पता चला कि एक दिन पूर्व ही बाल गृह में रहने वाले बच्चे को एक दिन पूर्व बाल गृह में रहने वाले अन्य बच्चों ने पीटा था. इस बात पर सहायक निदेशक ने बताया कि उक्त घटना बाल गृह में बच्चों के बीच अचानक हुई थी. जोकि बच्चों में आम है. इस बिंदु पर भी गौर किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें