Advertisement
जिले में कहीं से भी डायल करें 108, आधा घंटा के अंदर पहुंचेगी एंबुलेंस
देवघर : देवघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डायल 108 सेवा के तहत 12 एंबुलेंस दी गयी. रविवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे व देवघर विधायक नारायण दास ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. देवघर सदर अस्पताल, मधुपुर अनुमंडल अस्पताल समेत जिले के सभी सीएचसी में एक-एक […]
देवघर : देवघर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने के लिए डायल 108 सेवा के तहत 12 एंबुलेंस दी गयी. रविवार को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे व देवघर विधायक नारायण दास ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. देवघर सदर अस्पताल, मधुपुर अनुमंडल अस्पताल समेत जिले के सभी सीएचसी में एक-एक एंबुलेंस दी गयी है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसकी सुविधा मिल सके.
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार के हेल्थ मिशन के तहत राज्य सरकार को झारखंड में स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाने के लिए फंड मुहैया कराया, ताकि राज्य की जनता को यह सुविधा मिल सके. इसके संचालन का खर्च केंद्र सरकार और राज्य दोनों उठायेंगे. उन्होंने कहा कि जिला में यह सुविधा होने के बाद लोगों को आधे घंटे में यह एंबुलेंस सेवा मिल सकेगी.
साथ ही गरीब, असहाय तथा दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल तक ले जाने में सुविधा होगी. सांसद ने कहा कि श्रावणी मेला में डायल 108 एंबुलेंस सेवा का लाभ श्रद्धालुओं को भी मिलेगा. इस एंबुलेंस में ट्रेंड ड्राइवर, एएनएम, एनिस्थिसिया, ओटी असिस्टेंट, ड्रेसर के साथ जीवन रक्षक दवा, उपकरण तथा ट्रेंड स्टाफ रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, एक लाख की आबादी पर एक एंबुलेंस सेवा देने की बात चल रही है. इस अवसर पर डीआरसीएचओ सह प्रभारी सीएस डॉ सुधीर प्रसाद, डीएस डॉ विजय कुमार, सांसद सलाहकार प्रिंस, युवा जिलाध्यक्ष अभयानंद झा, देवता पांडेय, हरिकिशोर सिंह, गुरु दूबे समेत अन्य उपस्थित थे.
मरीज कैसे लें इसकी सुविधा
एंबुलेंस सेवा के लिए मरीजों को 108 नंबर पर फोन करना होगा. इसके बाद अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, पता, बीमारी, किस अस्पताल में जाना है आदि जानकारी देना आवश्यक है. इसके बाद कुछ मिनटों में ही यह एंबुलेंस मरीज के पास पहुंच जायेगी तथा मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement