Advertisement
चोरी की 36 टन छड़ बरामद
देवघर : जरमुंडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों छड़ समेत ट्रक को लूटने वाला मास्टर माइंड मोहनपुर के पहाड़पुर व जगतपुर गांव से गिरफ्तार हो गया. जरमुंडी डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने मोहनपुर के पहाड़पुर गांव से प्रदीप मंडल व जगतपुर गांव से हेमंत मंडल को गिरफ्तार किया व उसके निशानदेही […]
देवघर : जरमुंडी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों छड़ समेत ट्रक को लूटने वाला मास्टर माइंड मोहनपुर के पहाड़पुर व जगतपुर गांव से गिरफ्तार हो गया. जरमुंडी डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने मोहनपुर के पहाड़पुर गांव से प्रदीप मंडल व जगतपुर गांव से हेमंत मंडल को गिरफ्तार किया व उसके निशानदेही पर पास में ही पथरचप्टी स्कूल से 20.5 टन चोरी गयी छड़ बरामद किया. चोरी में शामिल पड़ोस के गांव के दो अन्य लोगों को पुलिस तलाश रही है.
जरमुंडी के नौनीहाट के पास ट्रक को लूटने में प्रदीप मंडल व हेमंत मंडल शामिल था. ट्रक लूट के बाद गौरीपुर में छड़ खाली कराया गया व गौरीपुर से छड़ को अलग-अलग जगह में खपाया गया. छापेमारी में मोहनुपर थाना प्रभारी दीपक कुमार भी साथ थे. उसके बाद जरमुंडी पुलिस ने देवघर पुलिस के सहयोग से कुंडा थाना क्षेत्र के गौरीपुर गांव व जसीडीह थानांतर्गत सुजानी के समीप निर्माणाधीन मकान में छापेमारी की. टीम ने दोनों स्थानों से 12 व आठ एमएम के 15.5 टन छड़ बरामद किया.
टीम में दुमका के साइबर डीएसपी श्रीराम समद व जरमुंडी इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में पुलिस पहुंची थी. गौरीपुर निवासी उमेश मंडल के घर में छापेमारी कर 13 टन व जसीडीह के राकूडीह निवासी प्रह्लाद मंडल के सुजानी के समीप स्थित निर्माणाधीन मकान से ढाई टन छड़ बरामद किया गया. पुलिस ने खाली ट्रक को बुढ़ई के समीप मधुपुर थाना क्षेत्र से बरामद की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement