28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर धनरोपनी कर लोगों ने जताया विरोध

देवीपुर : रामपुर के ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया. ग्रामीण शिवराम सिंह, प्रभु दास, राजकिशोर, शिवकुमार सिंह, संतू दास, मुकेश दास, मणि दास, रिंकू दास, वीरेंद्र, शंकर दास, गोकुल दास, इंद्रमोहन सिंह, मंटू सिंह, विकास सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सरकार रामपुर वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही […]

देवीपुर : रामपुर के ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर विरोध जताया. ग्रामीण शिवराम सिंह, प्रभु दास, राजकिशोर, शिवकुमार सिंह, संतू दास, मुकेश दास, मणि दास, रिंकू दास, वीरेंद्र, शंकर दास, गोकुल दास, इंद्रमोहन सिंह, मंटू सिंह, विकास सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सरकार रामपुर वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सौ घरों का यह गांव अत्यंत ही पिछड़ा है. गांव जाने के लिये सड़क आज तक नहीं बनी है. देवीपुर-देवघर मुख्य मार्ग शंकरपुर मोड़ से रामपुर गांव महज एक किमी की दूरी है.

गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीजों को डोली पर लाद कर एक किमी दूर मुख्य सड़क तक लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जन संवाद में कई बार शिकायत की है. देवघर विधायक नारायण दास ने ग्रामीण विकास विभाग देवघर के कार्यपालक अभियंता से सड़क बनवाने की अनुशंसा भी की थी, लेकिन आज तक सड़क नहीं बन सकी है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देते हैं तो सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ अनिश्चित काल के लिये जाम कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें