Advertisement
सड़क पर उतरे, तो आधा घंटा में लगा ट्रांसफॉर्मर
देवघर : ठाढ़ी रोड बालानंद स्कूल के सामने स्थित बिजली का ट्रांसफर्मर चार दिनों से जला हुआ था. इस कारण बिजली नहीं रहने से परेशान मुहल्लेवासी गुरुवार शाम में आक्रोशित हो गये. बाध्य होकर मुहल्ले के लोग युवा, छात्र, अधेड़ व बुजुर्ग सड़क पर उतर आये. उन्होंने ठाढ़ी मोड़ के समीप देवघर-सारठ मुख्य पथ को […]
देवघर : ठाढ़ी रोड बालानंद स्कूल के सामने स्थित बिजली का ट्रांसफर्मर चार दिनों से जला हुआ था. इस कारण बिजली नहीं रहने से परेशान मुहल्लेवासी गुरुवार शाम में आक्रोशित हो गये. बाध्य होकर मुहल्ले के लोग युवा, छात्र, अधेड़ व बुजुर्ग सड़क पर उतर आये. उन्होंने ठाढ़ी मोड़ के समीप देवघर-सारठ मुख्य पथ को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, कुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो व मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे और लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया.
लोगों ने पुलिस पदाधिकारियों के आग्रह को ठुकराते हुए कह दिया कि जब तक ट्रांसफॉर्मर बदलकर बिजली नहीं चालू करायी जायेगी, तब तक वे लोग सड़क से नहीं हटेंगे. थाना प्रभारी ने बिजली विभाग के एसइ शुभंकर झा से मोबाइल पर लोगों को बात कराते हुए स्थिति की जानकारी दिलायी. एसइ से बातचीत के आधे घंटे के अंदर मुहल्ले में ट्रांसफॉर्मर पहुंच गया और बदलना शुरू हुआ. इसके बाद लोगों ने स्वत: जाम हटा दिया. जाम में आसपास के निवासी पीयूष पांडेय, नंदन सिंह, दिलीप कुमार पांडेय व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement