27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में समझौता, रात को हुई पति की हत्या

देवघर : शुक्रवार को पति-पत्नी का विवाद महिला थाना पहुंचा और बिना लिखित दिये थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गये. इसके दूसरे ही दिन शनिवार की सुबह में रिखिया थाना क्षेत्र के सुथनिया गांव निवासी लालू प्रसाद महतो (35) का शव उसके घर के पीछे में मिला. उसके गले में रस्सी बंधी […]

देवघर : शुक्रवार को पति-पत्नी का विवाद महिला थाना पहुंचा और बिना लिखित दिये थाने में दोनों पक्षों के बीच सुलह हो गये. इसके दूसरे ही दिन शनिवार की सुबह में रिखिया थाना क्षेत्र के सुथनिया गांव निवासी लालू प्रसाद महतो (35) का शव उसके घर के पीछे में मिला. उसके गले में रस्सी बंधी थी तथा शरीर में कई जगह चोट के निशान भी पाये गये हैं. अहले सुबह ही शव को ग्रामीणों ने देखकर रिखिया थाने को सूचित किया था. सूचना मिलते ही रिखिया थाना प्रभारी डॉ संतोष पांडेय सहित एएसआइ रविंद्र पांडेय पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लालू के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पिता ने पुत्रवधु व दामाद पर कराया एफआइआर : मृतक के पिता टेटू राम महतो के आवेदन पर हत्या की एफआइआर रिखिया थाने में दर्ज की गयी है. मामले में मृतक की पत्नी किरण देवी व दामाद होरिल मांझी को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि दोनों के बीच अवैध संबंध था. कई बार पकड़े गये थे व पंचायती भी हुई थी. इसी बात को लेकर घर में अशांति व झगड़ा-झंझट होता रहता था. इसी कारण दोनों ने मिलकर साजिश के तहत लालू की हत्या कर दी.
कई महीनों से पति-पत्नी में था मनमुटाव : पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल नहीं था. कई महीनों से दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था. शुक्रवार को किरण ने पति सहित सास-ससुर के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दी थी. मृतक के परिजन व ससुराल वाले भी महिला थाना पहुंचे थे. मुखिया के द्वारा बीचबचाव कर दोनों पक्षों में सुलह करा दिया गया. इसके बाद बिना लिखित दिये थाने से दोनों पक्ष घर लौट गये थे. थाने में कोई सुलहनामा भी दोनों के बीच नहीं लिखाया गया था.
पुलिस ने मृतक की पत्नी को लिया हिरासत में : लालू की पत्नी को रिखिया थाने की पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परिजनों द्वारा कहा जा रहा था कि देर रात में घर के पास दो बाइक सवार आये थे. परिजन लालू की पत्नी के मोबाइल रिकॉर्ड खंगालने का आग्रह पुलिस से कर रहे थे. परिजनों के मुताबिक अगर पुलिस मृतक की पत्नी के मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले, तो सुराग हाथ लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें