50 हजार में 20 हजार हुई रिकवरी, शेष निकालने की तैयारी
Advertisement
खाते से उड़ायी राशि की पहली बार पुलिस ने की रिकवरी
50 हजार में 20 हजार हुई रिकवरी, शेष निकालने की तैयारी देवघर : साइबर अपराधी को साइबर अंदाज में पुलिस सबक सीखा रही है. जिस तकनीक से बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाया था, उसी तकनीक का सहारा लेकर पुलिस ने आधी राशि की रिकवरी कर ली है. 28 जून को साइबर अपराधी ने पुलिस लाइन […]
देवघर : साइबर अपराधी को साइबर अंदाज में पुलिस सबक सीखा रही है. जिस तकनीक से बैंक अकाउंट से रुपये उड़ाया था, उसी तकनीक का सहारा लेकर पुलिस ने आधी राशि की रिकवरी कर ली है. 28 जून को साइबर अपराधी ने पुलिस लाइन देवघर में हवलदार शंकर कुमार राय से बैंक अधिकारी बन कर झांसा दिया व 50 हजार रुपये की निकासी कर ली. राशि निकासी होते ही मोबाइल पर मैसेज आया. मैसेज पढ़ कर वे परेशान हो गये. उन्होंने तुरंत साइबर थाना में घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखायी तथा 50 हजार में से 20 हजार रुपये साइबर पुलिस ने निकाल लिया है. शेष 30 हजार राशि निकालने की तैयारी चल रही है.
इस संबंध में साइबर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बार साइबर अपराधियों को सबक दिया गया है. पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिली है. इसमें तत्काल 20 हजार की रिकवरी हुई है. उन्होंने बताया कि बिग बाजार के फ्यूचर पे से पैसों की रिकवरी की गयी है. इसमें तकनीकी सहायक सूरज कुमार सिंह, कमलेश कुमार वन, कमलेश कुमार टू ने भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement