Advertisement
मधुपुर जमीन घोटाले में सीबीआइ ने मांगा खरीद-बिक्री करने वालों का ब्योरा
देवघर : मधुपुर से जुड़े जमीन घोटाले की जांच की प्रक्रिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा शुरू कर दी गयी है. डीसी के निर्देशानुसार सीबीआइ की टीम को मधुपुर अंचलाधिकारी द्वारा जमीन घोटाले की जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांच टीम द्वारा जमीन […]
देवघर : मधुपुर से जुड़े जमीन घोटाले की जांच की प्रक्रिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) द्वारा शुरू कर दी गयी है. डीसी के निर्देशानुसार सीबीआइ की टीम को मधुपुर अंचलाधिकारी द्वारा जमीन घोटाले की जांच में हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जांच टीम द्वारा जमीन घोटाले से संबंधित सूचीबद्ध जमीनों से संबंधित रिकॉर्ड सहित खरीद-बिक्री करने वालों का ब्योरा मांगा गया है.
यही नहीं तत्कालीन पदाधिकारियों की सूची सहित संपर्क नंबर भी जांच टीम द्वारा मांगी गयी है. उपलब्ध रिकॉर्ड के आधार पर सीबीआइ की टीम पूछताछ के लिए संबंधित लोगों को बुलायेगी. जांच टीम की अगुवाई सीबीआइ के एसपी सुदर्शन प्रसाद मंडल कर रहे हैं. इससे पहले सीबीआइ की जांच टीम देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा से मिलकर जमीन घोटाले से संबंधित कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श के बाद सहयोग के लिए अनुरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement