24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोरमारा स्टेशन तक बनेगा एप्रोच रोड

देवघर : आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने शुक्रवार को घोरमारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान घोरमारा स्टेशन में विद्युत, पेयजल व सफाई समेत अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. डीआरएम ने घोरमारा स्टेशन तक यात्रियों के पहुंचने के लिए मार्ग के बारे में भी जानकारी ली. डीआरएम ने श्रावणी मेला में […]

देवघर : आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम पीके मिश्रा ने शुक्रवार को घोरमारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान घोरमारा स्टेशन में विद्युत, पेयजल व सफाई समेत अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. डीआरएम ने घोरमारा स्टेशन तक यात्रियों के पहुंचने के लिए मार्ग के बारे में भी जानकारी ली. डीआरएम ने श्रावणी मेला में विद्युत पानी समेत अन्य यात्री सुविधा को दुरुस्त करने की बात कही.

इस दौरान बांक पंचायत की मुखिया रेखा कुमारी समेत स्थानीय भवेंद्र मंडल, नवल किशोर मंडल आदि डीआरएम से मिलकर कहा कि घोरमारा स्टेशन तक जाने के लिए महज कुछ ही दूरी तक पीसीसी रोड बन जाये तो यात्रियों को सुविधा होगी. रेलवे अगर अनुमति देती है तो पंचायत के फंड से सड़क बनायी जा सकती है. साथ ही पौधरोपण किया जा सकता है. डीआरएम ने आश्वासन दिया कि रेलवे एक सप्ताह में एनओसी की प्रक्रिया पूरी कर देगी, सरकारी योजना से यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ दूरी तक एप्रोच रोड बना सकते हैं.

पुराने सर्कुलेटिंग एरिया से जुड़ेगा न्यू सर्कुलेटिंग एरिया
रेलकर्मियों व यात्रियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है, जो मेले से पहले लगाया जायेगा. सभी प्लेटफाॅर्म में शेड से बारिश के पानी का रिसाव होता था, जिसे ठीक करा दिया गया है. स्टेशन के समीप स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं पुराने सर्कुलेटिंग एरिया से न्यू सर्कुलेटिंग एरिया को जोड़ने के लिए एक रास्ता भी बनाया जा रहा है. यह भी श्रावणी मेला से पहले तैयार हो जायेगा. श्रावणी मेले में न्यू सर्कुलेटिंग एरिया समेत अन्य स्थानों पर श्रद्धालुओं व यात्रियों को ठहरने के लिए अस्थायी पंडाल भी बनवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें