देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा मॉब लींचिंग के आरोपियों की लड़ाई लड़ने के एेलान के बाद सोशल मीडिया पर वॉक युद्ध शुरू हो गया है. एक ओर जहां सांसद ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात कही है, वहीं जवाब में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का भी लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.
Advertisement
बाबूलाल व हेमंत को सांसद निशिकांत की खुली चुनौती
देवघर : गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा मॉब लींचिंग के आरोपियों की लड़ाई लड़ने के एेलान के बाद सोशल मीडिया पर वॉक युद्ध शुरू हो गया है. एक ओर जहां सांसद ने फेसबुक पर लाइव आकर अपनी बात कही है, वहीं जवाब में जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी का भी लाइव वीडियो वायरल हो […]
सांसद के पोस्ट में क्या है?
सांसद निशिकांत ने कहा कि आदिवासी समाज इस गंगा की तरह पवित्र है. गोड्डा की घटना सभ्य समाज के लिए निंदनीय है. मैंने गरीब व गंगा समान पवित्र आदिवासी भाईयों का केस लड़ने का फैसला किया है. मीडिया कसाब व याकूब मेनन जैसे देशद्रोही के लिए रात्रि में सुप्रीम कोर्ट खुलवाने वाले के साथ है. ये गरीब, असहाय, लाचार, बेबस आदिवासियों को हत्यारा बनाकर कोर्ट के फैसले से पहले ही फांसी दे रही है. यदि आदिवासी को न्याय दिलाना गलत है तो कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोरचा, बाबूलाल मरांडी, राजद के नेता मेरी बातों का विरोध करें और मेरे ऊपर कानूनी कार्रवाई करें. सांसद ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी की पार्टी के कार्यकर्ता जो मुखिया हैं. उनकी भूमिका गरीब आदिवासियों को फंसाने में महत्वपूर्ण है.
पुलिस, प्रशासन व पत्रकारों को इसका पर्दाफाश करना चाहिए. मरांडी जी की पार्टी के विधायक गोड्डा में रहते हुए घटनास्थल पर नहीं गये. इसी बांझी-तालझारी में दंगा भड़काकर वे विधायक बने थे. उनकी भूमिका की जांच आवश्यक है.
बाबूलाल व हेमंत को…
सांसद के इस पोस्ट पर 16 लोगों ने कॉमेंट दिया है. 14 लोगों ने इसे शेयर करते हुए 226 लोगों को इस पोस्ट को लाइक किया है.
विधायक इरफान भी मेरी ही बात कह रहे हैं : सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने फेसबुक में एक अन्य पोस्ट व वीडियो वायरल करते हुए कहा है कि कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी जी मेरी बात ही कह रहे हैं. आदिवासियों ने हत्या नहीं की है. एम्स व एयरपोर्ट से जनता का भला होने वाला नहीं है? यह मेरा व्यवसाय है, कबीरा इस संसार में भांति-भांति के लोग? सांसद के इस पोस्ट पर चार लोगों ने शेयर करते हुए 71 लोगों का काॅमेंट प्राप्त हुआ है. वायरल वीडियो काे 469 लोगों ने देखा है. 111 लोगों ने इसे लाइक किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement