27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : नहीं दिखा चांद, दीदार का इंतजार, ईद कल

सजाये गये ईदगाह, मस्जिदों का रंग-रोगन देवघर : ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह है. लोग बेसब्री से चांद के दीदार का इंतजार कर रहे हैं. गुरुवार को चांद नहीं दिखने से ईद के लिए अब एक दिन और इंतजार करना होगा. शुक्रवार को चांद देखने के बाद शनिवार को ईद मनायी जायेगी. इस […]

सजाये गये ईदगाह, मस्जिदों का रंग-रोगन

देवघर : ईद को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में उत्साह है. लोग बेसब्री से चांद के दीदार का इंतजार कर रहे हैं. गुरुवार को चांद नहीं दिखने से ईद के लिए अब एक दिन और इंतजार करना होगा. शुक्रवार को चांद देखने के बाद शनिवार को ईद मनायी जायेगी. इस अवसर पर पुरनदाहा स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की जायेगी. देवघर अंजुमन इस्लामिया की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

ईद की नमाज को लेकर ईदगाह को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इसकी सफाई की गयी. दीवारों का रंग-रोगन किया जा रहा है.

देवघर अंजुमन इस्लामिया की ओर से पहले नमाज की व्यवस्था की गयी है. देवघर अंजुमन इस्लामिया के सदर फरमूद आलम ने बताया कि ईदगाह में दो बार नमाज की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा जूनबांध व हिरणा मस्जिद में भी ईद की नमाज पढ़ी जायेगी. इसका समय निर्धारित किया गया है.

ईदगाह में देवघर अंजुमन इस्लामिया की ओर से पहली नमाज सुबह आठ बजे अता की जायेगी. इसमें हाफीज वसीम अकरम नमाज पढ़ायेंगे. यहां पर किसी कारण समय पर नहीं आनेवाले लोगों के लिए जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे नमाज की व्यवस्था की गयी है.

यहां हाफीज इस्लामुद्दीन नमाज अदा करेंगे. ईदगाह में पुरनदाहा अंजुमन की ओर से दूसरी नमाज सुबह 08:20 में पढ़ाया जायेगा. मो फरमूद आलम ने कहा कि मेयर रीता राज खवाड़े व पूर्व मेयर राज नारायण खवाड़े के निर्देश पर पुरनदाहा ईदगाह की सफाई व पानी व्यवस्था की जायेगी. सफाई कार्य शुरू हो चुका है. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है.

विभिन्न जगहों पर ईद के नमाज का समय

ईदगाह में पहली नमाज का समय : सुबह 8:00 बजे व दूसरी नमाज 8:20

जामा मस्जिद में नमाज का समय : सुबह 8:30 बजे

हिरणा में सुबह 7:45 बजे

जूनबांध में सुबह 8:30

मित्रों के साथ मनायेंगे ईद, देंगे ईद की मुबारक

रहमानिया होटल के मालिक सह अधिवक्ता अतिकुर्र रहमान ने कहा कि ईद प्यार का पैगाम देता है. इस दिन पूरे देश में देवघर के जैसे भाईचारा रखने के लिए ईदगाह में नमाज पढ़ेंगे. देवघर जैसा शहर नहीं है. यहां कोई भेदभाव नहीं है. देवघर से ईद के मौके पर प्यार का पैगाम देंगे. घर पर उमंग है. बच्चे के लिए कपड़े, इत्र आदि की खरीदारी कर चुके हैं. सभी को आमंत्रित किये हैं. इस बार बनारस की प्रसिद्ध रुमाली सेवई मंगाये हैं.

खुशी-खुशी मनायेंगे ईद, दोस्तों को करेंगे आमंत्रित

एक माह तक रोजा रखने के बाद ईद आनेवाला है. यह शुक्रवार को होने की संभावना है. इसकी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उक्त बातें देवघर जिला अंजुमन इस्लामिया के सदर फरमूद आलम ने कही. घर में अभी से तैयारी चल रही है. परिवार के सभी सदस्यों के लिए नया कपड़ा खरीद लिये हैं. ईद के दिन सुबह में नमाज पढ़ने के लिए ईदगाह जायेंगे. ईद के दिन घर पर पार्टी चलेगी. इसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों वर्ग के लोग घर पर जुटेंगे. सब साथ मिल कर खुशी व प्यार का पर्व ईद मनायेंगे.

पूरे परिवार के साथ मनायेंगे ईद, बाटेंगे खुशियां

शनिवार को पूरी दुनिया में ईद का त्योहार मनाया जायेगा. अल्लाह का शुक्रिया अदा करने के लिए तमाम मुसलमान भाई शनिवार को शुकराना-दोरिकत का नमाज अदा करेंगे. ये बातें शहर के व्यवसायी जियाउल हसन ने कही. पूरे परिवार के साथ सेवइयों व विभिन्न व्यंजनों के स्वाद के साथ ईद की खुशियां बांटेंगे. बस थोड़ी सी कसक है रह गयी तो वो कि इस ईद में बेटा मो खालिद हसन घर पर नहीं आ पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें