मधुपुर : कुम्हरटोली भेड़वा में शराब पीने से रविवार को 40 वर्षीय रहमत शाह की मौत के मामले में प्रदीप चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया है. मृतक की मां सैरून खातून के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसमें बताया गया कि बगल के ताड़ीखाना से ही शराब पीकर वह निकला था. ताड़ीखाना में खलासी मोहल्ला के प्रदीप चौधरी ने उसे शराब पीने को दी थी. बताया जाता है कि रहमत ने जिस शराब को पीया था, उस शराब के पाउच पर एक्सपायरी की तिथि मार्च 2018 थी, जबकि जून में उसे बेचा गया था. पुलिस ने शराब के पाउच को भी जब्त किया है. वहीं शराब पीने से मौत मामले में उत्पाद विभाग की एक टीम भी मामले की जांच के लिए कुम्हारटोली भेड़वा व मधुपुर थाने पहुंची. टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है. इसकी जांच कर रही है.
शराब से मौत मामले में एक नामजद
मधुपुर : कुम्हरटोली भेड़वा में शराब पीने से रविवार को 40 वर्षीय रहमत शाह की मौत के मामले में प्रदीप चौधरी को नामजद आरोपित बनाया गया है. मृतक की मां सैरून खातून के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसमें बताया गया कि बगल के ताड़ीखाना से ही शराब पीकर वह निकला था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement