20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर साइड नहीं दिया, तो बुलेट सवार ने चलायी गोली

साइड देने को लेकर हुआ विवाद, इसके बाद स्टाफ की कर दी पिटाई जान बचाकर स्टाफ पियाजियो शोरूम में घुसा, तो पीछे से आकर स्टाफ पर निशाना लगा कर मारी गोली, बाल-बाल बच स्टाफ घटनास्थल से एक गोली बरामद देवघर : झौसागढ़ी स्थित पियाजियो ऑटो शोरूम के स्टाफ लालजीत मंडल से एक बुलेट सवार को […]

साइड देने को लेकर हुआ विवाद, इसके बाद स्टाफ की कर दी पिटाई

जान बचाकर स्टाफ पियाजियो शोरूम में घुसा, तो पीछे से आकर स्टाफ पर निशाना लगा कर मारी गोली, बाल-बाल बच स्टाफ
घटनास्थल से एक गोली बरामद
देवघर : झौसागढ़ी स्थित पियाजियो ऑटो शोरूम के स्टाफ लालजीत मंडल से एक बुलेट सवार को रास्ते में साइड लेने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद बुलेट सवार ने ओवरटेक कर उसके आगे बाइक रोकी और उसे फाइट, मुक्का व चप्पल से मारने लगा. घटना शोरूम के सामने हो रही था. इसके बाद किसी तरह वह जान बचा कर शोरूम के अंदर घुस गया. पीछे-पीछे बुलेट चालक भी शोरूम आ गया और अपने पास से पिस्तौल निकालकर एक गोली ऊपर फायर करना चाहा. गोली फंस जाने से फायर नहीं हो सका, तो दूसरे बार में लालजीत को निशाना लेते हुए फिर फायर किया, किंतु इस बार भी गोली नहीं चली और बाहर निकलकर वहीं गिर गया. बुलेट सवार युवक अपने आदमियों को लेकर वापस आने की बात कहते हुए शोरूम से निकल गया और गाड़ी स्टार्ट कर चलता बना.
शोरूम वालों ने बुलेट का नंबर नोट कर लिया था. उनलोगों के अनुसार बुलेट पर जेएच 15 आर 9382 नंबर लिखा हुआ था. मामले की सूचना एसपी सहित नगर थाना प्रभारी को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ रामानुज सिंह पुलिस बलों के साथ तुरंत पियाजियो शोरूम पहुंचे. उन्होंने शोरूम में गिरी हुई गोली जब्त की. इस दौरान लालजीत ने थाना प्रभारी को घटना के बारे में बताया कि गोदाम से वह एक नयी ऑटो चलाकर शोरूम में ला रहा था. हड़ियासी गली मोड़ पर आते ही भीड़ की वजह से पीछे-पीछे आ रही बुलेट को साइड नहीं दे सका. इसी में बुलेट सवार ने आगे आकर बीच रोड में अपनी बुलेट बाइक रोककर गाली-गलौज देने लगा. तबतक वह शोरूम के सामने आ चुका था, बावजूद उसे गाड़ी से खींच कर नीचे उतारा और मारपीट करने लगा.
इतने में वह जान बचाकर अंदर आ गया, तो पीछे से शोरूम में आया और गोली चला दी. गोली चली नहीं, मिस होकर वहीं गिर गयी. अगर गोली चल जाती तो उसकी जान भी जा सकती थी. तुरंत वाहन एप पर पुलिस ने बुलेट का नंबर खंगाला तो पता चला कि उसका रजिस्ट्रेशन कुंडा थाना क्षेत्र के तपोवन रोड बरमोरिया निवासी गणेश महतो पिता भोला महतो के नाम से है. घटना के बाद नगर पुलिस छापेमारी के लिए बरमोरिया गयी. वहां पता चला कि सुबह से गणेश की बुलेट बाइक लेकर त्रिपुरारी नाम का युवक घूम रहा है. त्रिपुरारी की तलाश में नगर पुलिस ने कई जगह छापेमारी की. समाचार लिखे जाने तक उसका सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. घटना को लेकर थाने में लालजीत के आवेदन पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें