देवघर : आरएपी-डीआरपी योजना अंतर्गत सोमवार को डाबरग्राम एक नंबर फीडर क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम होना है. इस दौरान मेन लाइन में एबी स्वीच को इंस्टॉल किया जाना है. जिस कारण टावर चौक से आजाद चौक, श्रीकांत रोड से नंदन पहाड़ रोड, जलसार रोड व पटेल चौक इलाके में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
यह जानकारी जेइ रामसुंदर राम ने दी. आइपीडीएस योजना के तहत बैजनाथपुर दो नंबर फीडर क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबिलंग के दौरान वीसीबी बदला जायेगा. जिस कारण बिलासी मुहल्ला व बंधा इलाके में दिन के 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी बैजनाथपुर क्षेत्र के विद्युत जेइ आशीष पटेल ने दी.