देवघर: आजाद परिहस्त हत्याकांड में अब नगर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कुर्की वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. पुलिस ने कहा कि विशेष परिस्थिति में अदालत से आग्रह कर शीघ्र कुर्की वारंट निर्गत कराया जायेगा.
वहीं इस मामले के एक प्रत्यक्षदर्शी का 164 के तहत बयान नहीं हो सका है. पुलिस इस प्रत्यक्षदर्शी का भी बहुत जल्द कोर्ट में 164 के तहत बयान करायेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में विधि-व्यवस्था की समस्या भी आ सकती है. ऐसे में बहुत जल्द कुर्की वारंट निर्गत कराया जायेगा.
पुलिस ने कहा कि अगर आरोपित जल्द पकड़ में नहीं आया तो उनलोगों की संपत्ति अच्छी तरह से कुर्क की जायेगी. बताते चलें कि पहली मई को अवंतिका गली में आजाद परिहस्त की चाकू से घोंप-घोंप कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया था. स्थानीय लोगों की सहायता से आरोपित को सदर अस्पताल पहुंचाने पर ऑन डय़ूटी डॉक्टर ने आजाद को ब्रॉड डेड घोषित किया था. इस मामले में मृतक के चाचा ने कन्हैया झा सहित विजय मठपति, आशीष मिश्र, ऋषभ केसरी व आशीष मिश्र को नामजद बनाया था.
घटना के बाद से ही सभी नामजद आरोपित घर छोड़ फरार हैं. पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत करा कर छापेमारी की. बावजूद आरोपित हाजिर नहीं हुए. इसके बाद दो दिन पूर्व आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने इश्तेहार तामिला कराया है.