देवघर : देवघर में पुलिस छापेमारी में 40 लाख रुपये का अवैध शराब जब्त किया गया. यह शराब बिहार भेजने की तैयारी थी. एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीती रात देवघर पुलिस ने लगभग 40 लाख रुपये का अवैध शराब जब्त किया है.
उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार की रात एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि रघुनाथ रोड, झौसागढ़ी मे हरियाणा में बिक्री का टैग लगा हुआ नकली शराब का अवैध भंडारण कर उक्त शराब को बिहार राज्य भेजने की योजना बनायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी रामनिवास यादव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दीपक पांडे एवं उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रात में छापेमारी कर सभी शराब की बोतलों व अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया. जब्त किये गये शराब का बाजार मूल्य लगभग चालीस लाख रुपये है.
ये सामान हुए जब्त
जब्त किये गये शराब में रॉयल स्टैग विस्की (750 एमएल) 112 कार्टून, रॉयल स्टैग विस्की (375 एमएल) 191 कार्टून, रॉयल स्टैग विस्की के (180 एमएल) 16 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू विस्की (750 एमएल) 141 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू विस्की (375 एमएल) 103 कार्टून, इम्पीरियल ब्लू विस्की (180 एमएल) 25 कार्टून शामिल हैं.
साथ ही बिना नंबर प्लेट के एक टाटा सफारी स्टॉर्म, एक महिंद्रा पीक-अप वैन और बिना नंबर प्लेट का एक पियाजियो टेम्पू भी मौके से बरामद किया गया. इस के अलावा छः वाहन का नंबर प्लेट भी मिला है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नंबर प्लेट बदल-बदल कर इन गाड़ियों से शराब के खेप को इधर-उधर किया जाता था.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी टीम में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी रामनिवास यादव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी दीपक पांडे, उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार मेहता, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, फैयाज खां, रामानुज सिंह, परमानंद पाल, एस एन शर्मा के अलावे सैट टीम के पुलिस कर्मी, नगर थाना की टीम आदि शामिल थे.