10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुधवार की रात भी पसरा रहा घुप अंधेरा

देवघर: पिछले पंद्रह दिनों से अधिक वक्त से बिजली संकट से जूझ रहे देवघरवासियों को बुधवार को भी राहत नहीं मिली. दिन तो गरमी में गुजरा. लेकिन, बुधवार की रात टावर चौक सहित बड़ा बाजार एवं विभिन्न मुहल्लों में घुप अंधेरा पसरा रहा. ललमटिया-फरक्का के बीच 220 केबीए लाइन ब्रेक डाउन के बाद विभाग लगातार […]

देवघर: पिछले पंद्रह दिनों से अधिक वक्त से बिजली संकट से जूझ रहे देवघरवासियों को बुधवार को भी राहत नहीं मिली. दिन तो गरमी में गुजरा. लेकिन, बुधवार की रात टावर चौक सहित बड़ा बाजार एवं विभिन्न मुहल्लों में घुप अंधेरा पसरा रहा. ललमटिया-फरक्का के बीच 220 केबीए लाइन ब्रेक डाउन के बाद विभाग लगातार जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति में सुधार होने का लगातार दावा कर रहे थे.

सोमवार एवं मंगलवार को संचरण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ने बुधवार की शाम से बिजली आपूर्ति में सुधार का दावा किया था. विभागीय पदाधिकारी के आश्वासन के बाद शहरवासियों में गरमी से निजात मिलने की उम्मीदें जगी थी. लेकिन, हालात में सुधार नहीं होने की वजह से शहरवासियों को फिर से मायूसी हाथ लगी है. अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से उद्योगपति सहित व्यवसायी परेशान हैं. चिकित्सा सेवा सहित अन्य आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई है.

लेकिन, विभागीय कार्यशैली में अबतक कोई बदलाव नहीं हुआ है. इधर, डाबरग्राम पावर ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार डीवीसी से रेलवे सहित पंद्रह मेगावाट एवं एनटीपीसी से पंद्रह मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें