28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने मापा तो कम मिला विभाग ने जांच में पाया सही

देवघर : स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप में तेल कम मिलने की शिकायत पर मापतौल विभाग के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने मंगलवार को जांच की. निरीक्षक ने जांच मशीन के चारों नोजल की जांच के बाद इसे सही बताया. उन्होंने माप-तौल वाले पांच लीटर के डिब्बे से भी माप की व कोटलाइजर से भी जांच […]

देवघर : स्टेशन रोड स्थित पेट्रोल पंप में तेल कम मिलने की शिकायत पर मापतौल विभाग के निरीक्षक प्रदीप कुमार ने मंगलवार को जांच की. निरीक्षक ने जांच मशीन के चारों नोजल की जांच के बाद इसे सही बताया. उन्होंने माप-तौल वाले पांच लीटर के डिब्बे से भी माप की व कोटलाइजर से भी जांच के बाद इसे सही बताया. जबकि सोमवार को पेट्रोल पंप में पेट्रोल कम मिलने की शिकायत करते हुए एक ग्राहक ने लीटर से माप कर पेट्रोल देने की मांग की थी.
पेट्रोल पंप के स्टाफ ने जब कहा कि मीटर से ही पेट्रोल दिया जायेगा तो वहां हंगामा खड़ा हो गया. सूचना मिली तो पीसीआर-4 के एएसआइ रबिन बेसरा भी पुलिस बलों के साथ पहुंचे. एएसआइ बेसरा ने नोजल मैन से पांच लीटर के बरतन में पेट्रोल भरने कहा. धीमी गति से भरे जाने पर माप सही आया व दो बार तेज गति से भरने पर पेट्रोल कम मिला. एएसआइ ने पांच लीटर में 250 एमएल कम पेट्रोल होने की बात कह मशीन बंद करा दिया. इसके बाद नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार व एएसआइ उमेश पांडेय भी पुलिस बलों के साथ पहुंचे व मापतौल विभाग व कंपनी को सूचना देकर जांच कराने को कहा था. अब सवाल उठता है कि पुलिस की जांच में पेट्रोल का माप कम मिला व मापतौल विभाग की जांच में सही, तो आखिर किसके दावों में कितना दम है.
ग्राहक ने की थी शिकायत
मानसरोवर रोड मारवाड़ी कांवर संघ के समीप निवासी मनीष भारद्वाज, प्रवीण चौधरी व कुमार विकास ने भी नगर थाने में संयुक्त तौर पर लिखित शिकायत देकर कम तेल मिलने की बात कही.
उन्होंने कहा कि यह बात कहने पर पंप में पेट्रोल कम मिलने की बात से इन्कार कर दिया गया. फिर उनके साथ स्टाफ दुर्व्यवहार करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें