Advertisement
पोस्टमार्टम हाउ स अनुपयोगी, देवघर भेजे जाते हैं शव
मधुपुर : सोमवार को हरलाटांड़ के पास ट्रेन से कट कर हुई मौत के मामले में महिला का शव देवघर भेजने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव अज्ञात था. लेकिन कोई वाहन वाला बिना भाड़ा लिये देवघर जाने-आने के लिए तैयार नहीं था. अंतत: पुलिस की गश्ती टीम बस पड़ाव गयी और […]
मधुपुर : सोमवार को हरलाटांड़ के पास ट्रेन से कट कर हुई मौत के मामले में महिला का शव देवघर भेजने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शव अज्ञात था. लेकिन कोई वाहन वाला बिना भाड़ा लिये देवघर जाने-आने के लिए तैयार नहीं था. अंतत: पुलिस की गश्ती टीम बस पड़ाव गयी और तेल-भाड़ा देने का आश्वासन देकर किसी तरह शव देवघर भेजा गया.
एक साल से बन कर तैयार है पोस्टमार्टम भवन : पथलचपटी स्थित बैंकुंठधाम के निकट 31.98 लाख की लागत से बना पोस्टमार्टम हाउस भवन पिछले एक वर्ष से बंद पड़ा हुआ है. यह अभी तक चालू नहीं हो पाया है. इसके कारण किसी प्रकार की दुर्घटना या हादसा होने पर इलाके के लोगों को काफी परेशानी होती है और डेढ़ से दो हजार खर्च कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर जाना पड़ता है.
पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के पास नहीं है कोई फंड : बताया जाता है कि अज्ञात शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस के पास अपना कोई फंड नहीं है. लिखित सूचना व प्रक्रिया पूरा करने के बाद ही स्थानीय एसडीओ इसके लिए सिर्फ 500 रुपये दे सकते हैं. जबकि इतने रकम में पोस्टमार्टम संभव नहीं है. आम लोगों के साथ भी यही परेशानी है कि घटना के बाद उसे दो हजार खर्च कर देवघर जाना आना पड़ता है. हालांकि ट्रेन से कट कर मौत के मामले में सिर्फ रेल पुलिस को ही मौत का मेमो देने पर 1200 रुपये देने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement