BREAKING NEWS
डेढ़ करोड़ के छात्रावास भवन पड़े हैं बेकार
मधुपुर : कॉलेज रोड स्थित अंची देवी सरार्फ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर के पिछले हिस्से में तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से सात वर्ष पूर्व दो छात्रावास बनाये गये थे, लेकिन दोनों ही बेकार पड़े हुए हैं. छात्रावास में एक भी छात्रा रहने के लिए नहीं आयी. इसके अलावा एक तीसरा छात्रावास बनकर […]
मधुपुर : कॉलेज रोड स्थित अंची देवी सरार्फ बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर के पिछले हिस्से में तकरीबन डेढ़ करोड़ की लागत से सात वर्ष पूर्व दो छात्रावास बनाये गये थे, लेकिन दोनों ही बेकार पड़े हुए हैं.
छात्रावास में एक भी छात्रा रहने के लिए नहीं आयी. इसके अलावा एक तीसरा छात्रावास बनकर करीब पूरा होने को है. बताया जाता है कि परिसर में अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी के नाम पर छात्रावास बनाये गये हैं. हालांकि इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. पूर्व में दोनों छात्रावास का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से किया था. तीसरे का निर्माण भी कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement