देवघर: सोमवार को अहले सुबह बाबा मंदिर के गर्भगृह में दबने से 55 वर्षीय श्रद्धालु बेहोश हो गये. श्रद्धालु का नाम संतोष कुमार गुप्ता (55) है. वह मधुबनी (बिहार) जिलांतर्गत लोकही गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.
आनन-फानन में परिजन श्रद्धालु को लेकर मंदिर के स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे. मगर वहां समुचित इलाज न मिल पाने की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्भाग्यवश उपकेंद्र में एंबुलेंस तो था मगर उसका चालक मौजूद नहीं था. बाद में मंदिर में तैनात एक पुलिस जवान ने एंबुलेस में श्रद्धालु को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बात की जानकारी होते ही परिजनों का रोना-धोना शुरू हो गया. चिकित्सक ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. मगर तब तक परिजन श्रद्धालु की लाश लेकर वहां से रवाना हो गये.
परिजनों ने कहा
अस्पताल परिसर में श्रद्धालु के परिजनों ने बताया कि आज सुबह परिवार के कई लोग बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे. बारी-बारी से सभी लोग पूजा करने के लिए गर्भ गृह में प्रवेश कर रहे थे. इसी क्रम में संतोष भी पूजा करने के लिए गर्भगृह के अंदर गये. जहां अत्यधिक भीड़ होने की वजह से उनका दम घुटने लगा और वे बेहोश होकर गिर पड़े. आनन-फानन में मंदिर के उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. मगर वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.