देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रवणी मेला की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. डीसी अमित कुमार ने मेले को सफल बनाने के लिये बाबा मंदिर सहित शिवगंगा तालाब का निरीक्षण किया.
मंदिर में डीसी ने संस्कार मंडप, धरना स्थल, काली मंदिर, पार्वती मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर का निरीक्षण करने के उपरांत मौके पर मौजूद मंदिर प्रभारी बीके झा को मेले के पूर्व लंबित सभी काम को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही मंदिर परिसर के अलावे आसपास क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान दने की बात कही.
डीसी ने मंदिर प्रबंधक से मंदिर के सफाई कार्य में लगे कर्मियों के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद शिवगंगा निरीक्षण के दौरान तालाब के घाटों में गंदगी को देख निगम की सीइओ सेसाफ-सफाई करने के बारे में पूछा. साथ ही मेले के पूर्व तालाब में जल भराई से लेकर पानी में चूना देने के बात कह साफ करने के अन्य उपाय के बारे में जानकारी ली. मौके पर मौजूद लोगों ने तालाब के आसपास चापानल खराब होने की शिकायत की. मौके पर मौजूद निगम सीइओ अलोइस लकड़ा को तुरंत ठीक कराने का निर्देश दिया. मौके पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, अजय पंडित, जयदेव मिश्र सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.