देवघर : डॉ भीमराव आंबेडकर पुस्तकालय में घुस कर तोड़फोड़ व छात्र-छात्राओं सहित लाइब्रेरियन के साथ मारपीट करने के एक महीने बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी. इससे संचालन समिति के सदस्यों सहित पुस्तक प्रेमियों में नाराजगी है.
अंदर-अंदर सभी एकजुट हो रहे हैं. इन लोगों ने एसपी को भी पत्र देकर अपनी भावनाओं से अवगत करा दिया है. लोगों ने हमलावरों को गिरफ्तार नहीं करने पर अहिंसात्मक आंदोलन की चेतावनी दी है. संचालन समिति के कोषाध्यक्ष समेत पुस्तक प्रेमियों ने अपनी-अपनी राय भी साझा की है.