करौं : करौं पुलिस ने बीती रात ठेंगाडीह गांव में छापेमारी कर नाटकीय ढंग से कमलेश रवानी नामक साइबर ठग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. करौं थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान अंधेरे का फायदा उठा कर एक अन्य साइबर आरोपित छोटी यादव भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि कमलेश रवानी बैंक अधिकारी बनकर ओटीपी व एटीएम का पिन नंबर लेकर लोगों का पैसा उड़ा लेता था. कमलेश ने पुलिस के समक्ष एक महीने में 1 लाख 50 हजार रूपया उड़ाने की बात भी स्वीकारी है.
उसने बताया कि कई शहरों में मकान भी बनाया है. पुलिस ने उसके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल के अलावा एसबीआइ बैंक के चार खाता भी बरामद किये हैं. छापेमारी टीम में एएसआइ अजीत कुमार तिवारी, अशोक कुमार, सिकंदर यादव समेत पुलिस बल के जवान थे.