19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द ड्रेस कोड में नजर आयेंगे मंदिर कर्मचारी

देवघर : बाबा मंदिर के कर्मचारी अब जल्दी ही ड्रेस कोड व गले में पहचान पत्र लटका कर रखेंगे. मंदिर प्रशासन ने निर्देश जारी कर मंदिर कर्मचारी धर्मानंद झा के नेतृत्व में कपड़े की खरीदारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए तीन केटेगरी का ड्रेस कोड देने […]

देवघर : बाबा मंदिर के कर्मचारी अब जल्दी ही ड्रेस कोड व गले में पहचान पत्र लटका कर रखेंगे. मंदिर प्रशासन ने निर्देश जारी कर मंदिर कर्मचारी धर्मानंद झा के नेतृत्व में कपड़े की खरीदारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों के लिए तीन केटेगरी का ड्रेस कोड देने का फैसला लिया गया है.
मंदिर के गर्भ गृह में गोलक लेकर बैठने वाले दारोगा को लाल धोती व मेरुन कलर का कुर्ता, अनुसेवक के लिए काला पैंट व पीला शर्ट व सफाई कर्मियों काे लाल पैंट शर्ट देने का निर्देश मिला है. एक सप्ताह के अंदर सभी को ड्रेस मिल जायेगा. महीने के अंत तक पहचान पत्र भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
सभी 22 मंदिरों की सफाई के लिए होंगी एक-एक महिला सफाईकर्मी
देवघर : बाबा मंदिर स्थित सभी 22 मंदिरों में एक-एक महिला सफाईकर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों के गर्भ गृह की बेहतर साफ-सफाई के लिए यह निर्णय लिया गया है. बाबा मंदिर प्रभारी अंजनी कुमार दुबे ने इसे लेकर पावर ग्रिड इंडिया के अधिकारी को निर्देश दिया है. इसमें कहा गया है कि सफाई कर्मी हर दिन स्नान करने के बाद ही मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करें.
सभी महिलाओं को मंदिर की ओर से साड़ी सहित अन्य वस्त्र उपलब्ध कराये जायेंगे. इसे एक सप्ताह के अंदर चालू करने को कहा है. साथ ही बेहतर सफाई व्यवस्था नहीं होने पर संबंधित संस्था को ब्लैक लिस्टेेड करने की अनुशंसा की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें