Advertisement
इलाज के लिए इंतजार करती रही महिलाएं
देवघर : सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को लेबर वार्ड में महिला डॉक्टर नहीं होने से महिला मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इस क्रम में उन्हें काफी परेशानी हुई. इलाज के लिए आयी महिलाएं ओपीडी के समीप घंटों बैठ कर डॉक्टर का इंतजार करती रहीं. मरीज रंजू […]
देवघर : सदर अस्पताल की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को लेबर वार्ड में महिला डॉक्टर नहीं होने से महिला मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा. इस क्रम में उन्हें काफी परेशानी हुई. इलाज के लिए आयी महिलाएं ओपीडी के समीप घंटों बैठ कर डॉक्टर का इंतजार करती रहीं.
मरीज रंजू देवी, किरण देवी, काजल कुमारी, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, फूल कुमारी देवी आदि ने बताया कि सुबह आठ बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल आये हैं, लेकिन डॉक्टर घंटों बाद भी ओपीडी में नहीं आयीं. इस दौरान महिलाओं ने हंगामा भी किया. मरीजों ने बताया कि ओपीडी में उपस्थित एएनएम से पूछे जाने वह कहती है कि महिला डॉक्टर ऑपरेशन में है, ऑपरेशन के बाद ही आयेगी. इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि अस्पताल में महिला डॉक्टर की काफी कमी है. इसके लिए विभाग को लिखा गया है. साथ ही कहा कि सभी को दवा दी गयी तथा सभी महिलाओं का इलाज भी किया जायेगा. बताते चलें कि पांच मई को ओपीडी के महिला डॉक्टर नहीं रहने के कारण एक गर्भवती फर्स पर दर्द से पांच घंटे तक तड़पती रही तथा नवजात की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement