देवघरः मोहनपुर थाना क्षेत्र के दुमका रोड स्थित टाटा शो रूम के पहले सड़क दुर्घटना में भाजपा कार्यकर्ता हुरो राय (32) की मौत हो गयी. हुरो राय मोहनपुर प्रखंड के सिमरजोर (घुठियाबड़ा असहना) गांव का रहने वाला था.
शनिवार को देवघर शहर में भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे के विजय जुलूस में शामिल होकर हुरो बाइक से लौट रहा था. रात करीब 12 बजे हुरो की बाइक का संतुलन बिगड़ा व सीधे पेड़ से टकरा गयी. इससे घटना स्थल पर ही हुरो की मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे सीट पर सवार संतलाल मंडल (सिमरजोर) घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर रात 12:30 बजे मोहनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल संतलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जबकि मृतक हुरो को घटनास्थल पर ही रात भर छोड़ दिया गया.
रविवार सुबह में परिजनों के साथ भाजपा नेता राजेश मंडल, राजद नेता सुधांशु मंडल व लीलू मंडल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व बाइक बरामद की. परिजन बार-बार कह रहे थे कि विजय जुलूस तो रात आठ बजे ही समाप्त हो गया था तो फिर हुरो ने घर आने में इतनी देर कहां लगा दी. इधर घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे व मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. सांसद ने परिजनों को भाजपा की ओर से तत्काल 25 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया व आगे भी मदद करने का भरोसा दिलाया. सांसद ने बताया कि हुरो राय चुनाव में पार्टी कापोलिंग एजेंट भी था. हुरो अपने घर का इकलौता कमाने वाला था.