19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूल्हा-दुल्हन सहित तीन मरे डेढ़ दर्जन लोग घायल

दुमका/हंसडीहा : दुमका-हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर कसवा मोड़ के समीप बस व बोलेरो में हुई भीषण टक्कर में एक नवदंपती सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीनों मृतक बोलेरो में सवार थे. इस घटना में बोलेरो में सवार एक अन्य व्यक्ति व बस में सवार डेढ़ दर्जन लोग भी घायल हो […]

दुमका/हंसडीहा : दुमका-हंसडीहा-भागलपुर मुख्य मार्ग पर कसवा मोड़ के समीप बस व बोलेरो में हुई भीषण टक्कर में एक नवदंपती सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. तीनों मृतक बोलेरो में सवार थे. इस घटना में बोलेरो में सवार एक अन्य व्यक्ति व बस में सवार डेढ़ दर्जन लोग भी घायल हो गये हैं. ये सभी मारगोमुंडा(मधुपुर) से बांका स्थित पुनसिया जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, सुपरफास्ट बस नाम की यात्री बस बीआर-38पी/8298 भागलपुर से तारापीठ एक विवाह समारोह में बरातियों को लेकर तेज गति में जा रही थी. जबकि विपरीत दिशा से बोलेरो जेएच-10एल/ 8401 मधुपुर इलाके के फुलची गांव, थाना मारगोमुंडा जिला देवघर से नवविवाहिता को विदाई करा कर पति व देवर बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया ले जा रहे थे. इस दुर्घटना में बोलेरो में सवार रवि कुमार राय एवं उसकी पत्नी रोमा राय तथा चचेरे भाई अमित कुमार राय की मौत हो गयी.

दूल्हा-दुल्हन सहित…
अमित व रवि पुनसिया के ही रहने वाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सड़क के बीचो- बीच तेज गति से हंसडीहा की ओर जा रही थी़ जोरदार आवाज के साथ दोनों गाड़ियों में टक्कर हुई और देखते ही देखते रोते- चिल्लाते लोगों का हृदय विदारक स्थिति हो गयी. बोलेरो के परखच्चे उड़ गये थे तो बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था. हादसे में बोलेरो में सवार व घायल रवि कुमार राय उर्फ बिट्टू को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया है. जिसका इलाज देवघर के कुंडा में चलने की जानकारी मिली है. उसका दोनों हाथ टूट गया है. अंदरूनी चोट भी उसे लगी है. वहीं, बस में सवार दो व्यक्ति घनश्याम शर्मा एवं दिनेश पासवान को भी रेफर कर दिया गया है. ब्रेन में चोट रहने के कारण घनश्याम शर्मा को भागलपुर ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर हंसडीहा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य किया. दोनों वाहनों को बीच सड़क से हटवा कर आवागमन बहाल कराया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह, थाना प्रभारी शैलेंद्र पांडेय सहित थाना के सभी पदाधिकारी और पुलिस बल पहुंचे हुए थे.
ससुराल वाले करते रहे बहू का इंतजार, आयी मौत की खबर
बोलेरो के परखचे उड़े, यात्री बस भी क्षतिग्रस्त, मृतक बोलेरो में ही थे सवार
13 दिन पहले ही मधुपुर के फुलची गांव के रोमा की शादी पुनसिया (बांका) के रवि राय के साथ हुई थी
पहली बार मायके से विदाई कराने आये पति संग ससुराल जा रही थी रोमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें