जंगलों में चल रहे अभियान में 125 बटालियन कार्यरत
Advertisement
अभियान में लगे जवानों से माह में दो बार मिलेंगे कमाडेंट
जंगलों में चल रहे अभियान में 125 बटालियन कार्यरत देवघर : राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेजी डुंगडुंग ने शुक्रवार को देवघर परिसदन के सभागार में जैप,आइआरबी व एसआइएसएफ के कमांडेंट के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीजी ने कहा झारखंड नक्सल प्रभावित राज्य है. यहां विधि-व्यवस्था के साथ क्राइम कंट्रोल […]
देवघर : राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रेजी डुंगडुंग ने शुक्रवार को देवघर परिसदन के सभागार में जैप,आइआरबी व एसआइएसएफ के कमांडेंट के साथ बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीजी ने कहा झारखंड नक्सल प्रभावित राज्य है. यहां विधि-व्यवस्था के साथ क्राइम कंट्रोल व नक्सल अभियान से सालोंभर सामना करना पड़ता है. बावजूद इसके राज्य के अलग-अलग जंगलों में हमारी 125 कंपनियां अभियान में जुटी हुयी है. कंपनियों में शामिल जवानों को किस तरह की परेशानियां हैं. उसकी नियमित निरीक्षण की आवश्यकता है. ताकि यह पता चले कि कंपनी के जवान ठीक ढंग से डयूटी कर रहे हैं या डयूटी से कोताही बरत रहे हैं.
क्या उन्हें लॉजिस्टक सपोर्ट की आवश्यकता है या फिर एडीजी अौर डीआइजी के स्तर से किसी तरह की मदद की आवश्यकता है. तो इन सारी समस्याअों को ध्यान में रखते हुए कंपनी से जुड़े कमाडेंट व डिप्टी कमांडेंट महीने में दो बार अपनी कंपनी से मिल कर उनकी समस्याअों को जानेंगे. ताकि समय रहते जवानों के कल्याण के लिए आवश्यक कदम उठाये जा सकें. एडीजी ने जवानों के कल्याण से जुड़े किसी भी तरह के लंबित मामलों का त्वरित कार्रवाई कर निष्पादित करने का निर्देश दिया. ताकि जवानों का मनोबल उंचा रखा जा सके. बैठक में बैठक में जैैप डीआइजी सुधीर कुमार झा, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह सहित जैप के विभिन्न बटालियनों के समादेष्टा के साथ आइआरबी व एसआइएसएफ के समादेष्टा शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement